संविलियन विद्यालय सदर के सवरंगे दिन, शुरू हुए प्रयास

in #lakhimpur3 years ago

गोद लिए विद्यालय को देखने पत्नी संग पहुंचे डीएम
IMG-20220502-WA0043.jpg

लखीमपुर खीरी 02 मई। सालों से बदहाली का शिकार नगर क्षेत्र लखीमपुर के संविलियन विद्यालय सदर के अब ‘अच्छे दिन’ आने वाले है। क्योंकि स्वच्छ एवं सुंदर लखीमपुर खीरी अभियान व आदर्श विद्यालय योजना के तहत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने इस विद्यालय की सूरत संवारने का जिम्मा स्वयं अपने कंधों पर उठाया है।

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह अपनी धर्मपत्नी एवं जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह के संग दोपहर 12 बजे प्राथमिक विद्यालय सदर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने पूरे विद्यालय परिसर का भ्रमण करके उसे आदर्श विद्यालय बनाने के लिए किए जाने वाले कामों पर गहन मंथन किया। करीब 45 मिनट के अपने भ्रमण में डीएम ने बीएसए व नगर शिक्षा अधिकारी से विद्यालय नई पहचान दिलाने के साथ ही स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए रणनीति बनाई। बताते चलें कि जल्द ही इसको संभालने का काम शुरू होगा। समय-समय पर डीएम स्थलीय निरीक्षण कर तय कामो का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण भी करेंगे।

इन बिंदुओं पर विद्यालय में होगा काम
बाउंड्री वॉल, गेट का ऊंचीकरण, वॉल पेंटिंग, इंटरलॉकिंग, कक्षा कक्षों की मरम्मत, शौचालयों को क्रियाशील व टाइल्सयुक्त बनाने, झूले, पौधरोपण व पौधों की कटाई-छटाई, जलभराव की समस्या का निदान, बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी, बालिकाओं हेतु मीना मंच, प्रेरक शिक्षण, वायरिंग एवं उपकरण, रंगाई-पुताई, फर्नीचर, रसोई घर की मरम्मत एवं सुंदरीकरण जर्जर भवन का धस्तिकरण होने की कार्यवाही चरणबद्ध रूप से होगी।

डीएम ने परिषदीय बच्चों को दुलारा, की बातचीत
संविलियन विद्यालय सदर में मौजूद बच्चों को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व उनकी पत्नी, जिला आकांक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह ने दुलारा, काफी देर तक बातचीत की। मौजूद शिक्षकों से पूरे मनोयोग से ने पढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.21
JST 0.036
BTC 98210.68
ETH 3384.50
USDT 1.00
SBD 3.43