चीयरलीडर थी किम जोंग की पत्नी,खूबसूरती पर ऐसे हुआ फिदाsteemCreated with Sketch.

in #kim7 years ago

 किम जोंग, वो क्रूर तानाशाह जिसकी क्रूरता की कहानी पूरी दुनिया जानती है उसकी रहस्यमी दुनिया की कई ऐसी बातें हैं जो समय-समय पर मीडिया में खबरें बनती हैंकिम की रहस्यमयी दुनिया की एक अहम हिस्सा है उसकी पत्नी रि सोल जू,जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं हम आपको बताते हैं किम की पत्नी की जिंदगी से जुड़े कुछ राज! 

 किम की जिंदगी जितनी रहस्यमयी है, उतनी रहस्यमयी है उसकी शादी, किम की शादी कब हुई कैसे हुई ये किसी को नहीं पता है! 

 2012 में अचानक किम जोन एक खूबसूरत महिला के साथ नजर आया. लोग उस महिला को इस क्रूर तानाशाह के साथ देखकर हैरान रह गए. कुछ दिनों के बाद नॉर्थ कोरिया की मीडिया में इस बात का ऐलान किया गया कि वो महिला किम की पत्नी है और उसका नाम रि सोल जू है कहा जाता है कि किम की शादी 2009 में उसके पिता ने कराई थी और 2010 में एक बच्चे का भी जन्म हुआ था हालांकि इस बात की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है!
नॉर्थ कोरिया की मीडिया में तो रि के बारे में बहुत कम खबरें पढ़ने को मिलती हैं, विदेशी मीडिया में ही कुछ जानकारियां उपलब्ध हैंजिसके मुताबिक रि का जन्म 1985 से 89 के बीच हुए! 

 कहा जाता है कि रि की मां एक डॉक्टर हैं उनके पिता प्रोफेसर हैं रि ने प्योंगयांग से कॉलेज की पढ़ाई की और चीन में संगीत की शिक्षा ली, रि एक ऑक्रेस्ट्रा में सिंगर थीं,हालांकि ये भी खबरें आती हैं कि रि के अतीत के रिकॉर्ड को भी मिटाने की कोशिश की गई, जिससे उनके बारे में किसी को पता नहीं चल पाए! 

Sort:  

😳 great news flash

Coin Marketplace

STEEM 0.28
TRX 0.24
JST 0.040
BTC 94193.14
ETH 3276.42
SBD 6.52