बेमिसाल पहल

in #kerla7 years ago

जैसा कि आप जानते हैं केरल में जिस तरह की बाढ़ आई है वह पूरे देश को प्रभावित कर चुकी है और केरल की मदद के लिए कोई ऐसा स्टेट शायद नहीं जिसने मदद ना भेजी हो बॉलीवुड से लेकर हर सरकारी कर्मचारी बल्कि हर आम जनता भी इस में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और इसी के साथ खबर यह आ रही है कि मुंबई में जो रहने वाली कॉल गर्ल इनका सारा ग्रुप भी इस मदद अभियान में शामिल है और इनकी तरफ से पहले ही 21000RS का चेक दिया जा चुका है और इनका कहना यह है कि हमने पूरी मुहिम चलाई है हम इस महीने की

Image Source
आखरी तक जितना भी हो सका हम इतनी राशि जरूर पहुंचाएंगे और इन्होंने अपना टारगेट बनाया है ₹100000 अगर इस में कामयाब हो जाते हैं तो यह एक हमारे देश मोदी बड़ी मिसाल पैदा होगी जहां पर आप देख रहे हो कि हर तरह के तबके के लोग इनकी मदद को पहुंच रहे हैं और पहुंचना भी चाहिए उसी के साथ दीजिए कॉल गर्ल भी

Image Source
अपना हिस्सा मिला कर यह साबित करना चाहती है कि हम भी इंसान हैं हमें भी बहुत दर्द और सही गलत की पहचान है हम भी इन मासूमों की मदद करना चाहते हैं यह अपने आप में एक बहुत ही प्रेरणा देने वाली बात है उम्मीद है आपको यह बहुत पसंद आई होगी

Sort:  

बहुत ही सराहनीय कार्य । आपके सुविचार को नमन । सरकार एवं आम नागरिक के सहयोग से ही किसी की मदद सही समय पर की जा सकती है ।

Posted using Partiko Android

Coin Marketplace

STEEM 0.13
TRX 0.24
JST 0.032
BTC 83616.40
ETH 2136.04
USDT 1.00
SBD 0.76