# self insult

in #joke7 years ago

.बिलकुल नया।

.नया नहीं लगे तो वापिस भेज देना कसम से। दिल से।

एक बार की बात है कि गुप्ताजी, एक

मारवाड़ी (बनिये) के यहां शादी में गए।

.

शादी का पंडाल बड़ा भव्य था और उसमें अंदर जाने के

लिए 2 दरवाजे थे।

.

एक दरवाजे पर रिश्तेदार, दूसरे पर दोस्त लिखा था।

.

गुप्ताजी, बड़े फख्र से दोस्त वाले दरवाजे से अंदर

गए।

आगे फिर 2 दरवाजे थे,

एक पर महिला, दूसरे पर पुरुष लिखा था।

.

गुप्ताजी पुरुष वाले दरवाजे से अंदर गए।

वहां भी 2 दरवाजे और थे,

एक पर गिफ्ट (gift) देने वाला,

दूसरे पर बिना गिफ्ट (without-gift) वाले लिखा था।

.

गुप्ताजी को हर बार अपनी

मर्जी के दरवाजे से अंदर जाने में बड़ा मजा आ रहा था

| उसने ऐसा इंतजाम पहली बार देखा था |

.

गुप्ताजी बिना-गिफ्ट (without-gift) वाले दरवाजे से

अंदर चले गए।

.

जब अंदर जाकर देखा तो गुप्ताजी बाहर

गली में खड़े थे।

और वहॉं लिखा था… शर्म तो आ नहीं

रही होगी,

बनिये की शादी और मुफ्त (free) में

रोटी खायेगा???

.

जा-जा बाहर जा और हवा खा..

:D😬😜:D😄😅😂😬

😬हँसो मत फारवर्ड करो

 मार्केट में नया है😬

Coin Marketplace

STEEM 0.25
TRX 0.25
JST 0.040
BTC 93708.85
ETH 3368.00
USDT 1.00
SBD 3.50