सरकार रेलवे संभालने में असफल प्रीमियम तत्काल का किराया विमान के किराए से भी ज्यादा

in #irctc7 years ago (edited)

![SONU1.jpg]( भारत में सभी रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर सुबह 10:00 बजे अरे 11:00 बजे AC और SLIPAR के बुकिंग के लिए सभी लोग परेशान रहते हैं, टिकट कटाने के लिए रात भर स्टेशन पर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं तब भी जाकर उसे टिकट नहीं मिलता, आज हमें पटना से बेंगलुरु के लिए एक स्लीपर क्लास में टिकट बुक करवाना था मैं IRCTC खोला वहां पर देखा 2ac का किराया 3845 रुपैया है पर वह बुक नहीं हुआ और प्रीमियम तत्काल का किराया 9000 रुपया था उस पर भी फुल हो गया , SL नॉर्मल तत्काल टिकट का रेट 1060 रुपया है पर वह बुक नहीं हुआ फिर प्रीमियम तत्काल मारे उसका रेट 2000 आ रहा था वह भी बुक नहीं हुआ !SONU23.jpg

मैं कहना चाह रहा हूं यह प्रॉब्लम इसलिए है क्योंकि टिकट का डिमांड बहुत ज्यादा है यात्रा करने वाले यात्री ज्यादा है और सीट कम ट्रेन कम, 20 साल से देख लीजिए बहुत कम मात्रा में ट्रेन बड़ा है हर एक ट्रेन में 400-500 वेटिंग जाता है पर यह अपनी निकम्मी सरकार सिर्फ अपना जेब भरने में लगा हुए हैं मान लीजिए एक घर में 10 मेंबर है और उसका गार्जियन सिर्फ दो ही आदमी के लिए रोजी रोटी का व्यवस्था कर सकते है तो बाकी 8 का तो लग गया ना वही है
₹9000 में रेलवे टिकट हमें यह देखकर हंसी आ रही थी, उससे सस्ता फ्लाइट टिकट था मैंने 7600 रुपैया में फ्लाइट टिकट बुक करवाया !

यह सरकार लूट रही है ₹9000 में रेल टिकट लेकर आम पब्लिक सफर कर रही है इतना किराया चाइना में भी रेल टिकट का नहीं है और वहां पर वेटिंग लिस्ट यात्री सफर नहीं करता है

Coin Marketplace

STEEM 0.12
TRX 0.23
JST 0.031
BTC 82487.48
ETH 1794.98
USDT 1.00
SBD 0.71