हिन्द महासागर....
'हिन्द महासागर (Indian Ocean) में एक ऐसी रहस्यमयी जगह है जहाँ समुद्र के अंदर झरना बहता है ऊपर तस्वीर में मौजूद नजारा मॉरिशस के किनारे का है लेकिन असल में ये एक तरह का आंखों का धोखा है, जिसे ऑष्टिकल इल्यूजन कहा जाता है प्रकृति ऐसे काम कम मगर करती रहती है।