अटल व्यक्तित्व

in #india7 years ago

पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज, उत्तर दक्षिण गलियारा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, विद्युत नियामक आयोग, मोबाइल क्रांति का सूत्रपात.. आपने इस देश का सृजन-सिंचन भी राष्ट्रकवि की भांति किया.. आपने लाखों परिवारों को देश से प्यार करना सिखाया.. आज भी आप करोड़ों युवाओं के हृदयरत्न हैं.. भाषा की मृदुलता के मानक, निर्णय की अटलता के उदाहरण, जनमानसस्निग्धा की पराकाष्ठा, जीवंतता के समूर्त दीप! आपको नमन है..नमन है..

Sort:  

बड़े ही सुंदर शब्दों में आपने हमारे माननीय भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को सम्बोधित किया है. ये एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे.

अच्छा लगा आप लोगो को हिंदी लिखता देख इस मंच पर मै कल ही यहाँ से जुड़ा हु तो क्रप्या सपोर्ट करें

Human like this can not be born again

.नमन है..

Very nice post share.

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.24
JST 0.034
BTC 98071.10
ETH 2717.33
SBD 0.63