अब कोई नहीं चुरा पाएगा आपका मोबाइल

in #india2 years ago

अब कोई नहीं चुरा पाएगा आपका मोबाइल! ऑफ होने पर भी हो जाएगा ट्रैक, गूगल ला रहा नया फीचर Google Bring New Find my device feature

c Google Bring New Find my device feature

कई बार लोगों के मोबाइल गुम हो जाते हैं या चोरी हो जाते हैं। हालांकि गूगल ने इसके लिए एक फीचर लॉन्च किया था, जिसका नाम Find My Device है। हालांकि यह फीचर तभी काम करता है, जब फोन ऑन हो। फोन ऑफ हो जाने के बाद उसे ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हालांकि अब इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, गूगल ने इसका सॉल्यूशन ढूंढ लिया है। अब फोन ऑफ होने के बाद भी मिनटों में मिल जाएगा।फीचर में अपडेट कर रहा गूगल
नई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल फाइंड माय डिवाइस फीचर्स को अपडेट करने जा रहा है, जिसके बाद डिवाइस को स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक किया जा सकेगा। फाइंड माय डिवाइस फीचर अपडेट होने के बाद अब मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक किया जा सकता है। बता दें, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया था कि एप्पल के आईफोन स्विच ऑफ होने के बाद ट्रैक कर सकेंगे।


Find my device feature

पिक्सल पावर ऑफ फाइंडर
रिपोर्ट के मुताबिक, Developer Kuba Wojciechowski के अनुसार, गूगल फाइंड डिवाइस फीचर्स पर काम कर रहा है और वह एंड्रॉयड स्मार्टफोन के स्विच ऑफ होने के बाद भी उसे ट्रैक कर सकेगा। इस फीचर का नाम पिक्सल पावर ऑफ फाइंडर होगा।

इस स्मार्टफोन में आ सकता है यह फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल का यह नया फीचर अपकमिंग पिक्सल 8 लाइनअप में देखने को मिल सकता है। इस लेटेस्ट फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए जरूरी हार्डवेयर पिक्सल 8 में दिया जाएगा। इसमें ब्लूटूथ इनेबिल चिप मिलेगी, जो हमेशा एक्टिव रहेगी, फोन बंद होने के बाद भी। हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि पिक्सल 7 में यह फीचर मिलेगा या नहीं।

Coin Marketplace

STEEM 0.29
TRX 0.27
JST 0.044
BTC 101935.35
ETH 3696.04
SBD 2.62