Time to live your life.......!

in #india7 years ago (edited)

fish-3062034_1920.jpg
source

एक ट्रक के पीछे एक
बड़ी अच्छी बात लिखी देखी....

"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो
उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"
"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
_जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

_तज़ुर्बा है हमारा... . .. मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!

👌👌👌👌😇😇

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,

यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....

जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...

👌👌👌👌👌👌👌

पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;

लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......

👌👌👌👌👌👌👌👌

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....

पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।

:👌 शानदार बात👌

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,

और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...

‬👌👌👌👌👌😇😇

कर्मो" से ही पहचान होती है इंसानो की...

महेंगे "कपडे" तो,"पुतले" भी पहनते है दुकानों में !!..

😎😎😇😇😇
मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन ईसान हूँ या नही...
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि
मैं जिस को भी ये भेज रहा हूँ वो बहुत
बहुत बेहतरीन हैं......🌹🌹

Coin Marketplace

STEEM 0.22
TRX 0.26
JST 0.040
BTC 104029.34
ETH 3244.48
SBD 4.28