भारत के सबसे खूबसूरत बीच, विदेशी भी यहां आते हैं घूमने.

in #india6 years ago

~ हम में से कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें बीच बहुत पसंद होता है. वो समुद्र के किनारे घंटों बैठे रहते हैं. ऐसे में उन्हें कई खूबसूरत बीच का इंतजार रहता है. आज हम आपको ऐसे ही बीच के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अपनी छुट्टियों को और भी बेहतरीन बना सकते हैं.

#कालागुन्टे बीच

~ गोवा के सबसे बड़े बीच में से एक है और यहां बहुत ही ज़्यादा भीड़ होती है। हर साल यहां बहुत सारे टूरिस्ट आते हैं। पूरे देश से लोग इस जगह आते हैं और मस्ती करते हैं। यहां वाटर स्पोर्ट और पैलाग्लाइडिंग का भी मज़ा उठा सकते है

images (14).jpeg

images (15).jpeg

#कोवालम बिच

~ केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित कोवलम अपने खूबसूरत बीच और ताड़ के पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है। कोवालम के बीच विश्व के सबसे दर्शनीय बीचों में गिना जाता हैं। सुनहरी रेत को चूमती नीली सागर की लहरें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक खीचें चले आते हैं। यहां की खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यावली और वाटर स्पोट्र्स की गतिविधियां भी बड़ी संख्या में सैलानियों को लुभाती हैं।

unnamed.gif

गोवा बीच से कम नहीं है कोवलम बीच

आपको यहां आकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगेगा कि आप केरल के किसी बीच पर खड़े हुए हैं. यहां पर आपको गोवा जैसा ही एहसास होगा. यहां आपको सुकून मिलेगा. आप चाहें, तो यहां के प्राकृतिक सौंर्दय को आजकल उपलब्ध होटल से भी निहार सकते हैं.

images (13).jpeg

#राधानगर बीच

~ राधानगर बीच हैवलाक में सबसे मुख्य बीच है और बहुत सुंदर भी । इंसान हर जगह जाकर गंदगी फैलाता है और फिर साफ सुथरी अनछुई जगहो के लिये मारा मारा फिरता है । अंडमान में जनसंख्या बहुत कम है और हैवलाक जैसे द्धीपो पर तो और भी कम इसलिये यहां पर राधानगर जैसे बीच अनछुए हैं और पर्यटन विभाग द्धारा सही देखरेख की वजह से अभी तक सही स्थिति में भी है ।

radhanagar-beach.jpg

केरल के कोवलम बीच जो कि विश्व प्रसिद्ध है उसमें और यहां में यही अंतर दिखा कि वहां पर सफेदर रेत देखने को नही मिलती और अंडमान में आप जहां भी देखोगे आपको ये नजारा अक्सर मिल जायेगा । जब आप किसी पानी के जहाज या हवाई जहाज से किसी बीच को देखते हो तो सफेद रेत वाले बीच का नजारा आपको उद्धेलित कर देता है उस बीच को देखने के लिये ।

shutterstock_377777287.jpg

आप चार पांच किलोमीटर तक बीच पर पैदल घूम सकते हो । किसी बीच का इतना लम्बा होना और बीच पर सनसेट और सनराइज बढिया से होना उसे विश्व के श्रेष्ठतम बीच की श्रेणी में ला देता है ।

images (11).jpeg

Thanks you for support me.
Plz follow me
And also upvote
Plaz comments you review

Thanxx once again

Coin Marketplace

STEEM 0.30
TRX 0.26
JST 0.041
BTC 97708.75
ETH 3613.59
USDT 1.00
SBD 3.30