चीनी हैकर्स के टारगेट पर करोड़ों भारतीय वॉट्सऐप यूजर्स, सेना ने दी चेतावनी

in #india7 years ago

भारतीय सेना ने चेतावनी जारी कर कहा है कि करोड़ों भारतीय वॉट्सऐप यूजर्स चीन के हैकर्स के टारगेट पर हैं।
सेना ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं जब सेना ने ऐसी चेतावनी जारी की हो। इससे पहले सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात सैनिकों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर आगाह किया था।

सेना ने वीडियो ट्वीट कर कहा है कि भारतवासी सजग, सतर्क और सुरक्षित रहें क्योंकि इन दिनों हैकिंग जोरों पर है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट समय समय पर चैक करें। पर्सनल और ग्रुप अकाउंट के लिए भी सावधान और सुरक्षित रहें। वॉट्सऐप हैकर्स के लिए एक नया प्लेटफॉर्म है। हैकर्स वॉट्सऐप ग्रुप में आसानी से सेंध लगाकार हैकिंग को अंजाम दे सकते हैं। +86 से शुरू होने वाले चीनी नंबर आपके सोशल मीडिया अकाउंट डाटा पर सेंध लगा सकते हैं।'

बता दें कि सेना के ट्विटर हैंडल एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंटरफेस (ADGPI) से यह जानकारी साझा की गई है।

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.24
JST 0.039
BTC 103278.83
ETH 3265.94
SBD 5.82