यह तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि हम दुनिया के बारे में बहुत कम जानते हैं
हम सब जानते हैं इस दुनिया में कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमें नहीं पता और जिनके बारे में हमें पता है उनके बारे में हमें सही ज्ञान नहीं है. इस बात का सबूत हमें तब मिलता है जब हम कहीं अलग जगह पर जाते हैं, लेकिन आज हम आपके सामने कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं. जिन्हें देखकर आप काफी हैरान हो जाएंगे, यह चीजें ऐसी हैं जिन्हें एक बार देखने से समझ नहीं आएंगे लेकिन जब आपने समझ जाएंगे तो यह आपका दिमाग ही बदल देंगे और आपकी सोच बिल्कुल अलग निकलेगी, तो चलिए इन अजनबी और अंजानी तस्वीरों को देखते हैं!
IMG_20180815_113929.jpg
क्या आपको यह तस्वीर समझ आ रही है. अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं यह तस्वीर बादलों से निकलते इसरो का विमान हुए की है, जो चंद्रमा पर जा रहा है.
![IMG_20180815_113832.jpg]
()
इस तस्वीर को देखकर यह नहीं लगता कि है पृथ्वी की आंख हो सकती है.
यह जानवर हजारों साल पहले धरती पर पाया जाता था
तस्वीरें किसी और की नहीं बल्कि समुद्र में पाई जाने वाली व्हेल मछली की है.
What language is this?
Hello bro this language is Hindi but don't worry I am post again in English
I've hardly seen it written before. Incredible language.
Thanks bro you I have a idea we make one group and we exchange your view and comment
All you need to do in this site is follow the right people and post the right things. A lot of it is luck.