Betterlife with steem/ The diary game / date-26november 2021

हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग आप सबका मेरे डेली डायरी गेम्स बेस्ट ऑफ इंडिया ब्लॉग पर स्वागत है।
कैसे हैं दोस्तों आप सब मैं उम्मीद कर रहा हूं आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे चलिए दोस्तों आपका अधिक समय न लेते हुए मैं अपना पोस्ट आप सबके साथ शेयर कर रहा हूं।
फ्रेंड्स आज मैं अपने कल के दिन के बारे में लिखने जा रहा हूं क्योंकि कल बहुत व्यस्तता के कारण मैं अपना पोस्ट नहीं पाया था सच कहूं तो मुझे आप सबके साथ इस व्यस्तता का कारण भी शेयर करना है।
फ्रेंड्स कल सुबह मेरे लिए लगभग 7:00 बजे खुली उसके बाद फ्रेश होने और ब्रश करने के बाद मैंने सुबह की चाय पी और रोज की तरह पढ़ाई करने ही जा रहा था तब तक मेरे एक मित्र जिनका नाम राहुल यादव है वह मेरे पास है और उन्होंने मुझसे कहा की शुभम मैं अपने सलेक्शन की पार्टी देना चाहता हूं चलिए आज हम सभी के लिए एक पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं।
फ्रेंड्स राहुल भाई हमारे लाज के ऊपर वाले कमरे में रहते हैं और उनका सिलेक्शन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ है जिसके कारण वह सभी के लिए एक पार्टी देना चाह रहे थे।
तो फिर दोस्तों आज का पूरा शेड्यूल ही चेंज हो गया और हमने यह प्रोग्राम बनाना शुरू किया कि पार्टी किस तरीके से ऑर्गेनाइज की जाएगी।
इसके बाद हमने यह तय किया की मिठाई और समोसे और कोल्ड ड्रिंक और खाने में पनीर पुलाव और तंदूर रोटी रखी जाए।
इसके बाद हमने यह देखा कि हमारे लाज में कुल कितने लोग हैं और इस तरीके से हमने लगभग 30 से 35 लोगों का प्रोग्राम बनाया।
लगभग 11:00 बजे हम मिठाइयां खरीदने के लिए निकले लेकिन रास्ते में प्रयागराज रेलवे क्रॉसिंग के जाम में फंस गए चले आप सब के साथ मैं इसकी एक फोटो शेयर कर रहा हूं

🚉रेलवे क्रॉसिंग पर जाम

20211125_130512.jpg

🍬मिठाई की दुकान पर पहुंचे और मिठाइयां खरीदी

20211125_133843.jpg

इसके बाद मिठाई और समोसे और कोल्ड ड्रिंक लेकर हम लगभग 1:00 बजे तक रूम पर पहुंचे और हमने सभी के लिए मिठाई और समोसे की प्लेटिंग करना शुरू कर दी मिठाइयों ने हमने गुलाब जामुन, और रसगुल्ले लेकर आए थे।

मिठाइयां🍧

IMG20211125145446.jpg

एक फ्रेंड ने राहुल को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

IMG20211125150417.jpg

फ्रेंड्स सभी में मिठाइयां डिसटीब्यूट करके लगभग 2:00 बजे तक हम पनीर बनाने के काम में लग गए क्योंकि दोस्तों यह स्टूडेंट्स की पार्टी थी इसीलिए सभी लड़कों को मिलकर ही काम करना था तो चलिए मैं आपके साथ स्टूडेंट्स द्वारा किए जा रहे हैं काम की कुछ फोटो शेयर करता हूं जिसे देखकर आपको निश्चित तौर पर मजा आने वाला है

Vegetables chopping🍅🧅

IMG20211125150353.jpg

ENJOYING PARTY 🥳

Screenshot_20211126-180602_Gallery.jpg

OUR CHEF

20211125_174052.jpg

दोस्तों इस पूरे प्रोग्राम को मनाते मनाते शाम के लगभग 8:00 बज चुके थे और इस पूरे दिन में हमने बहुत सारा इंजॉय किया था जैसे कि हमारे बहुत से ऐसे मित्र हैं जो अब इलाहाबाद में ही दूसरी जगह पर रहते हैं बहुत दिनों के बाद हम सभी फ्रेंड एक साथ एक जगह पर इकट्ठे हुए थे तो फिर इस पार्टी का मजा और बढ़ जाता है।
जब सारे दोस्त मिलकर एक दूसरे की खिंचाई करते हैं और एंजॉयमेंट करते हैं तो फिर यह काफी यादगार पल होते हैं।
फ्रेंड्स पार्टी समाप्त होने के बाद और जब सभी लोग वापस चले गए तब शाम के लगभग 8:00 बज चुके थे और इस पूरे दिन की भागदौड़ मैं हम सब काफी थक भी गए थे।
तो दोस्तों यह थी मेरे आज की डायरी में मेरे फ्रेंड राहुल भाई और उनके पार्टी से जुड़ी कुछ बातें।

दोस्तों आज जैसा कि हम सभी जानते हैं 26 नवंबर है और आज का दिन ना सिर्फ भारतीय बल्कि विश्व के इतिहास में एक शर्मनाक दिन है क्योंकि आज ही सन 2008 में आतंकवादियों के एक समूह ने मुंबई में कई जगहों पर आतंकवादी हमले किए थे फ्रेंड्स इस तरीके के हमले किसी एक देश पर नहीं किए जाते बल्कि यह संपूर्ण मानवीयता पर किया जाने वाला हमला है।
26/11 के हमले के बाद भारत ने अपने आंतरिक सुरक्षा को काफी समृद्ध किया और इस इस क्रम में भारत सरकार ने कुछ प्रमुख आतंकवाद रोधी संगठनों की स्थापना भी की जैसे मुंबई में किसी भी आतंकवादी घटना पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए फोर्स वन नाम के एक विशिष्ट सुरक्षा एजेंसी का गठन किया गया जोकि आधे घंटे के अंदर मुंबई में हुए किसी भी हमले का जवाब दे सकती है।
इस संगठन फोर्स वन को इजराइल की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विशेष तौर पर ट्रेनिंग दी गई है।
इसके अलावा भारत सरकार एक ऐसा डेटाबेस(NATGRID) तैयार करने जा रही है जिसके माध्यम से आतंकवाद की घटना से जुड़े पूरे मामले को और इससे जुड़े लोगों को एक मंच पर चिन्हित किया जा सकता है तथा भारत की सभी सुरक्षा एजेंसियां जैसे कि राॅ,आईबी, एन आई ए इत्यादि मिलकर काम करेंगे।
तो दोस्तों चलिए हम सभी 2008 के 26 11 के मुंबई आतंकवादी हमले में मारे गए उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं तथा उन सभी जवानों को जिन्होंने अपने कर्तव्य के कारण सर्वश्रेष्ठ बलिदान दिया उनको भी नमन करते हैं।
फ्रेंड्स इसी के साथ मैं अपने आज का पोस्ट यहीं समाप्त करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप सब को मेरा यह पोस्ट पसंद आएगा फिर मिलते हैं दोस्तों कल एक नई पोस्ट के साथ एक नए दिन के साथ और एक नया अनुभव के साथ तब तक के लिए दोस्तों बेस्ट ऑफ इंडिया पर अपने पोस्ट लिखते रहिए और यूं ही धूम मचा दे रहिए।
@india
@steemcurator07
@sapwood
@krishna001
@sapwood
@bestofindia

Sort:  

आपके दोस्त की सेलेकेशन की शुभ कामनाएं। रशोगुल्ल और समोसा मुझे बहुत पसंद है।

धन्यवाद मित्र।
#club100

बबलू भाई को ढेर सारी बधाई। जानकर बहुत खुशी हुई। मिठाईयों को देखकर मुंह में पानी आ रहा है।
#club5050

धन्यवाद आपका।

All sweets are mouth watering but I love white sponge.
It seems that you all were enjoying too much @subhambhagat.
Keep posting...

#affable

your whole seems to be spent very well , you have shared colourful and tasty sweets, keep sharing

Wow your post is full with delicious and sweets thanks for sharing your post.

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.13
JST 0.030
BTC 58119.97
ETH 3054.21
USDT 1.00
SBD 2.26