Betterlife with steem/ The diary game / date-19november2021

हेलो डियर स्टीम गेम्स मैं शुभम भगत आप सबके बीच एक बार फिर से अपने आज के पोस्ट के साथ उपस्थित हो तो दोस्तों कैसे हैं आप सभी मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आप सभी बेहतर होंगे और

डेली डायरी गेम्स बेस्ट ऑफ इंडिया पर धूम मचा रहे होंगे।

फ्रेंड्स मैं अपने इस पोस्ट की शुरुआत एक पिक से करता हूं जो कि मुझे बहुत ही अच्छा लगा यह पिक एक फूल की है दोस्तों मैं सोचता हूं कि जिंदगी एक फूल की तरह ही होनी चाहिए हमेशा मुस्कुराते हुए मुरझाना तो हर फूल को है पर अपने खिलने के दौरान वह कितना शानदार लगता है जिंदगी भी बिल्कुल ऐसी ही है कल क्या होगा किसे पता पर आज तो मुस्कुरा ले बिल्कुल इसी फूल की तरह
Screenshot_20211119-202523_Gallery.jpg

दोस्तों चलिए मैं शुरू करता हूं अपने आज के पोस्ट के साथ तो सबसे पहले आप सभी को सुबह का नमस्कार यानी कि गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स आज सुबह मैं लगभग 6:00 बजे जगह उसके बाद मैंने एक ग्लास गरम पानी पिया फ्रेश हुआ ब्रश किया।
फ्रेंड्स बदलते मौसम के साथ सुबह नहाना काफी मुश्किल होता जा रहा है तो फिर मैंने आज ऐसे ही काम चलाया फिर मैंने सुबह का योग किया जिसमें मैंने ध्यान ब्राह्मणी और थोड़ी सी कसरत भी की।
दोस्तों इसके बाद मैंने सुबह की चाय बनाई जिसे पीने के बाद मन में थोड़ी ताजगी सी आ गई थी।
फिर एक-दो घंटे पढ़ने के बाद लगभग 10:00 बजे से हम अपने सुबह का खाना बनाने लगे सुबह के भोजन में हमने गरमा गरम तहरी बनाई थी इसकी एक फोटो आप सबके साथ शेयर कर रहा हूं
20211119_124536.jpg

इसके बाद फ्रेंड्स लगभग 12:00 बजे मैं अपनी लाइब्रेरी के लिए निकला और वहां पर आज दोपहर में मैंने कुछ शानदार फोटोस खींचे मुझे लगता है कि आप सब को मेरे द्वारा खींचे गए यह फोटो बहुत ही अच्छे लगेंगे क्योंकि इसे मैंने बहुत ही ध्यान से क्लिक किया है।
20211118_160800.jpg

20211118_160635.jpg

20211118_161402.jpg

इसके बाद दिनभर की पढ़ाई करने के बाद शाम को मैं आज लगभग 7:00 बजे ही अपने रूम के लिए निकल गया।
1 फ्रेंड्स दिनभर की पढ़ाई और मेहनत से निश्चित रूप से मानसिक थकान तो हो ही जाती है और उसके बाद वापस रूम पर आने के बाद खाना बनाना भी एक बहुत बड़ी समस्या है। कभी-कभी ऐसी परिस्थिति में हम चाय और इस नायक से भी काम चला लेते हैं।
फ्रेंड्स मुझे लगता है की एक स्टूडेंट के लिए मेगी सबसे अच्छा विकल्प है जिसे खाकर तेजी से भूख मिटाई जा सकती है।
फ्रेंड इसके बाद अपने रात के खाने में मैंने मिक्स वेज की सब्जी बनाई थी जिसमें मैंने पनीर भी डाला था चलिए इसकी भी एक पिक आप सबके साथ शेयर कर देता हूं।
20211117_224645.jpg

फ्रेंड्स आज दिन भी लगभग रोज के दिन की तरह ही रहा कुछ बहुत नया और खास नहीं रहा पर जिंदगी की अपनी यही एक खासियत है हर वक्त समय खास नहीं होता बल्कि हमें अपने तरीके से उस पल को खास बनाना होता है।
दोस्तों हम सभी को जिंदगी एक समान मौका देती है कभी-कभी कुछ लोग केवल परिस्थितियों का रोना रोते रहते हैं जबकि कुछ लोग अपनी मेहनत से अपना एक अलग मुकाम तैयार करते हैं जी हां दोस्तों जिंदगी बस इसी का नाम है।

Sort:  

फ्रेंड्स मैं अपने इस पोस्ट की शुरुआत एक पिक से करता हूं जो कि मुझे बहुत ही अच्छा लगा यह पिक एक फूल की है दोस्तों मैं सोचता हूं कि जिंदगी एक फूल की तरह ही होनी चाहिए हमेशा मुस्कुराते हुए मुरझाना तो हर फूल को है पर अपने खिलने के दौरान वह कितना शानदार लगता है जिंदगी भी बिल्कुल ऐसी ही है कल क्या होगा किसे पता पर आज तो मुस्कुरा ले बिल्कुल इसी फूल की तरह

Nice thought..
With beautiful Photography.
#club100

Thank u for you kind words.

You have captured beautiful pictures. You are good photographer 👍 nice diary..
.

Appane bohutui acha phooloka tasveer keecha hai #affable

your photography skills are too much good , nice post !!!

Thanks for your kind words and appreciation 🙏.
#club5050

The yellow flower is way beautiful. Where to find those white flowers, I have to plant them at my home.
#club5050 #india #affable

The flowers is in park.
Thanks for comment.

आपने बहुत ही अच्छे तरीके से फूलो का फोटो क्लिक किया है ।

धन्यवाद फ्रेंड।
#affable #club5050 #india

Your dinner looks amazing. @shubhambhagat. Thanks for sharing with us.

You clicked beautiful pictures of flowers @subhambhagat.
Nice diary.
Keep posting....

#affable

Mix veg मुझे काफी पसंद है .
विद्यार्थी जीवन बेसक संघर्ष भरा होता है...लेकिन यही हमारे जीवन को हरा भरा बनाता है।
आपने अच्छा पोस्ट लिखा है @shubhambhagat

#affable

Right say. Thanks for stopping.
#affable #india #club5050

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.13
JST 0.030
BTC 58119.97
ETH 3054.21
USDT 1.00
SBD 2.26