Best of India/Happy Hindi Diwas2021wishes in hindi

in Best of India3 years ago (edited)

Hii friends...

आशा करता हूं, कि आप सभी ठीक होगे।
आज हिंदी दिवस है| हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है| हिंदी दिवस के अवसर देशभर में कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और इस दिन हिंदी भाषा को बढ़ावा देने में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाता है| हिंदी दिवस पर स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षिक संस्थानों में हिंदी दिवस पर निबंध, कविता, स्लोगन, पोस्टर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है| ऐसा करने करने का एक मात्र उद्देश्य हिंदी भाषा के बारे में अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करना है|

images.jpeg

भारत में हिंदी भाषा बोलने वाले लोगों की अच्छी खासी संख्या है| भारत ही नई भारत के बाहर भी हिंदी भाषा बोलने वाले लोगों मिल जाएँगे| हिंदी भाषा को विश्वभर में बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है| कई बार प्रतियोगता परीक्षा और स्कूल, कॉलेज में हिंदी दिवस पर निबंध लिखने को आ जाता है और हिंदी दिवस पर भाषण यानि की स्पीच देने की प्रतियोगिता भी होती है|

images (1).jpeg
Source

Hindi Diwas Poem..

हिंदी हैं हम, वतन है हिन्दुस्तान हमारा,
कितना अच्छा व कितना प्यारा है ये नारा।
हिंदी में बात करें तो मूर्ख समझे जाते हैं।
अंग्रेजी में बात करें तो जैंटलमेल हो जाते।
अंग्रेजी का हम पर असर हो गया।
हिंदी का मुश्किल सफ़र हो गया।
देसी घी आजकल बटर हो गया,
चाकू भी आजकल कटर हो गया।
अब मैं आपसे इज़ाज़त चाहता हूं,
हिंदी की सबसे हिफाज़त चाहता हूँ।

Thank you!!

Sort:  

बेहद अच्छा लिखा आपने हिंदी दिवस के बारे में ..और कविता आपके पोस्ट में चार चांद लगा दे रहा है

My only problem is I can't add one more language on this Home edition of Windows 10. Instead I make use of the google transliterate keyboard to type in hindi which is a pain and can't use it offline. :(

#affable #india

Coin Marketplace

STEEM 0.14
TRX 0.22
JST 0.031
BTC 79398.24
ETH 2107.06
USDT 1.00
SBD 0.64