The Diary Game- Day 5 (5th September 2020)steemCreated with Sketch.

in Best of India4 years ago

हेलो फ्रेंड्स ,

मेरा नाम Prem Yadav है |

यह मेरा इंट्रोडक्शन पोस्ट है |

आज मैं सुबह 6:00 उठा, आज मैं सुबह सुबह घुम ने के लिए गया | उठकर मैंने अपने दिन की शुरुआत हुए एक्सरसाइज से शुरू की। 10 मिनट एक्सरसाइज करने के बाद मैं ब्रश करके नहाने गया। नहाने के बाद में नाश्ता करने बैठा । सुबह की चाय पीते पीते मैंने कुछ देर इंस्टाग्राम इस्तेमाल किया कुछ पोस्ट देखें और फिर थोड़ी देर स्टीमेट के ब्लॉक्स पड़ा। आज सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक मेरे कॉलेज के लेक्चर थे। दो लेक्चर होने के बाद मैम ने टेस्ट लिया |

2020-07-13 (3).png

जिसके बाद से फिर दोपहर में स्टीमेट के ब्लॉक्स पड़ा। आज दोपहर को बहुत तेज बारिश हो रही थी | मैं गर्म चाय पीते पीते ठन्डे मौसम का आनंद ले रहा था | कुछ बचपन की यादें भी ताजा हो जाती ह बारिश में भीगना, काकज की नाव बनाना उसे पानी में छोडना एक दूसरे के ऊपर पानी उडाना और घर आके मामी से डाट खाना | कभी कभी लगता ह वो भी क्या दिन थे दोस्तों के मस्ती करना और दोस्तों के साथ खेलना अब तो खलेने के टाइम के साथ वो दोस्त भी नहीं मिलते है | बारिश जोर से हो रही थी तो घर की लाइट भी चली गयी थी और घर में अंधेरा हो गया ऐसा लग रहा था जिसे अभी दोपहर के 4 नही बल्कि रात के 10 बज रहे हो |

मौसम देख के लग नहि था बारिश जल्दी रुकेगा पैर पैर कहते ह न मौसम और समय कब बदल जाये पता भी नही चलता ह कुछ ऐसा ही आज हुआ 1 घंटे में मौसम ऐसा बदला जिसे आसमा में बादलों का कोई नामो निशा नहि 5 बेज के बाद मौसम बिजकल सांथ और साफ़ हो गया था |

5 बजे मैं अपने साथ एक छतरी रखते हुए घर से बाहर निकला | छतरी रखते हुए घर इसलिये कही मौसम फिर बदलगया तो बारिश में फिग गया तो इस समय पे सर्दी का दूसरा नाम कोरोना है इसलिए एक छतरी रखते हुए | आज ज्यादा देर घर से बाहर नही था पर तोड़ी देर दोस्तों के साथ घूम के आया और आज घूमते घूमते एक इंद्रधनुष देखने को मिला बादलों में छुपा हुआ था | राउंड मार के आने के बाद मैं लैपटॉप पर अकुछ गाने सुने उस के बाद खाना खाने बैठा ।

आज मैंने अपना दूसरा एक्टिफिट का पोस्ट किया | आज मैं 6315 से ऊपर स्टेप चला जिसके कारण मेरा आज का एक्टिफिट रिपोर्ट बहुत अच्छा रहा। आज मैं कल से कुछ 685 स्टेप कम चला | जिसके कारण मेरा आज का एक्टिफिट रिपोर्ट कल से थोड़ा कम अच्छा रहा रहा |

Capture.JPG

यह पोस्ट 100% POWER UP किया गया है |

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.26
JST 0.040
BTC 96485.39
ETH 3479.17
SBD 1.56