Pehle Tamam Umar Kisi Na Kisi Darr Mein Nikal Gayi

in DTubelast year


पहले तमाम उम्र किसी न किसी डर में निकल गई

और अब ये डर कि तमाम उम्र निकल गई !

मैं जिया भी या नहीं मुझे इस की खबर नहीं

उम्र तो किसी न किसी उधेड़ बुन में निकल गई !

बाद लड़ने के उस से मैं ये सोचता रहा

बात तो कुछ भी न थी जुबां यूं ही फिसल गई !

उदास लम्हों में मैने ये महसूस किया है

तुम्हें याद किया मैंने और तबीयत बहल गई !

लकीरें मेरे हाथों की कुछ उम्दा तो न थीं

तेरा हुआ कर्म और मेरी किस्मत बदल गई !

उमर् जीने की सज़ा इक उमर् के बाद

समझ जाओ गे तुम भी जब उमर् निकल गई !

By Subhash Chander Gupta (Bewafa)

#Couplet #Shayari #Nazam #Gazal #Poetry #Fun #Comedy #SubhashChanderGupta #Bewafa


▶️ DTube
Sort:  
Loading...

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.24
JST 0.034
BTC 95924.26
ETH 2810.51
SBD 0.67