My dairy by @muskanlodhi

in Hindwhale Community11 months ago (edited)

नया दिन नई राह लेकर आया।
नई उमंग नया उत्साह लेकर आया।।

[source] (https://www.canva.com/join/fqr-nbq-cfh)

सुबह

आज सुबह में 4:45पर उठा गई थी। क्योंकि हम लोग को सीहोर कावड़ यात्रा में जाना था ।इसलिए हम घर का सारा काम करके हम लोग फ्री होकर अपनी कावड़ को लेकर सीहोर के लिए निकल गए। वहा पहुंच कर जब देखा तो बहा समय से पहले ही कावड़ यात्रा प्रारंभ हो गई थी। इसलिए वहा वाहन का जाना माना था ।थोड़े दूर से हम लोग पैदल गए नदी तक वहा से हम लोग अपनी कावड़ भर कर कुवेश्बार धाम के लिए निकल गए ।धीरे धीरे पता ही नही चला की कब दोपहर हो गई।।

दोपहर

दोपहर का पता ही नही चला की चलते चलते का दोपहर हो गई ।और फिर मम्मी के आराम की जरूरत थी ।तो हम लोग एक जगह काबड़ को पेड़ पर रख कर थोड़ी देर बैठ गए । फिर वहा मैं सोची किया करू तो मैं वहा जो घास था। उसकी फोटो लेने लगी थोड़ी देर बाद मम्मी बोलती अब चलते है ।।

शाम

भीड़ इतनी जल्दा थी। की पता ही नही चला कब सुबह कब शाम हो गई । कुबेश्बर धाम तक पहुंचते पहुंचते शाम का समय हो गया। और वहा मंदिर के करीब पहुंचते समय इतनी जल्दा धक्का मुक्की होने लगी की लोग अपना जल से भरी कावड़ को भी नही चढ़ा पा रहे थे ।मेरी हालत भी काफी ज्यादा बुरी हो गई थी ।बीपी भी लो हो गया था। में अपनी हालत को देखते हुए वहा से निकल बाहर आ गई ।की में यहां अपना जल नहीं चढ़ा पाऊंगी तो मेरे भीड़ मे मम्मी से बिछड़ने के कारण मम्मी को में मिली नही तो मेरी मम्मी रोने लगी फिर तब सत्यम बोलता तुम यह बैठो मैं देखकर लाता हू। पर में मिली नहीं मिली में रोड पर बाहर आ गई ।मुझे भीड़ में गबराट हो रही थी बहा में कॉल की तो कॉल भी नही लग रहा था ।नेटवर्क ही नहीं थे। किसी के मोबाइल में फिर में एक पुलिस वाले के मोबाइल से कॉल की तब बात हुई फिर में बताई में कहा हूं ।सब लोग फिर मैन रोड पर आ गए और फिर हम गणेश मंदिर के लिए चले गए। सीहोर के क्योंकि मेरी कावड़ चढ़ी नही थी ।फिर बहा हम लोगो ने पूजा की और खाना खा कर घर के लिए निकल गए।।

रात

हम लोग7:43पर घर पहुंचे और धक ज्यादा गए थे ।तो आकर हम लोग पूजा की घर में और लेट गए थोड़ी देर बाद उठकर खाना बनया और फिर सो गई में। और 10:45 पर उठ कर खाना खाया और teblet खा कर सो गए।।

दिन का खास पल

सारा ही दिन खास था सुबह से शाम तक। अति सुन्दर प्रस्तुति देखने को मिली।

ये सारी तस्वीरें oppo A54 से @muskanlodhi द्वारा ली गई है
collage design on oppo A54

Posted using SteemPro Mobile

Sort:  
Loading...
 11 months ago 

कावड यात्रा का मनभावन दृष्य देखने का आनंद आपके लेख के द्वारा मुझे प्राप्त करने के लिए धन्यवाद।

Posted using SteemPro Mobile

ये मेरा सौभाग्य है मेरे द्वारा आपको इस आनंद की अनुभूति हुई

Posted using SteemPro Mobile

This post has been upvoted through Steemcurator09.

Team Newcomer- Curation Guidelines For August 2023
Curated by - @yousafharoonkhan

 10 months ago 

Very nice...you enjoyed your whole day many blessings dear💕

Posted using SteemPro Mobile

Thanks dear

Posted using SteemPro Mobile

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.13
JST 0.030
BTC 60289.82
ETH 3304.15
USDT 1.00
SBD 2.42