"Steemit Engagement Challenge S11/W3 - The first salary always remains extra special for me."

in Hindwhale Communitylast year
My first salary


यह कहानी मेरी पहली तनखाह की है। इस कहानी मे बचपना है, नासम्झि है, सीख है,
12 वर्ष पुरानी है ये कहानी।
चलिए मेरे साथ मेरे बीते कल मे, मै आपका स्वागत करता हूँ।



The first salary always remains extra special for me.

मेरी 11th class की परीक्षा हो चुकी थी। गर्मियों की छुट्टियां चल रही थी। मेरे सभी दोस्त छुट्टियों मे अलग अलग जगहा घूमने जा रहे थे। कोइ हिमाचल गया, कोई गोवा गया।
पर मे अपने घर की परेशानियों को देख काम करने गया। मेरी पहली job एक मेडिकल् शॉप पर थी। जब महिना खत्म हुआ तो मै बहुत उत्साहित था। मेरी पहली कमाई आने वाली थी। अब तक मे अपने पिता के धन से अपना जीवन व्यापन कर रहा था। पर अब वो पहला मौका आने वाला था जब मेरी महनत की कमाई मेरे हाथ आती मे बहुत खुश था। 1 तरीक हुई पर सैलरी नही आई मैने खुद से कहा "कोई ना कल आ जायेगी" 2 तारीक हो गई पर सैलरी अभी तक नही आई। अब मुझे चिंता होने लगी "मुझे लगा गई मेरी महनत पानी मे" ऐसे ही 4-5 दिन बीत गए मैने सोच आज मे मालिक से बात करूँगा अगर सैलरी नहीं मिली तो काम छोड ढुंगा यही सोच मे मालिक के ऑफिस में गया।
उन्होंने कहा
आओ अविनाश बेठो यार ये तुम्हारा सैलरी चेक है जाते वक्त ले जाना मे 4-5 दिन से तुम्हे देना ही भूल जाता हूँ।
और फिर मैने उस चेक को अपने हाथों में लिया। बड़ा गर्व हो रहा था खुद पर
पहली कमाई जो थी,,,।


What did you do after you received your first paycheck?

मैने मालिक से कहा
मालिक मेरा तो कोई बैंक अकाउंट ही नही है। इस चेक का क्या करूँगा। यह सुन उन्होंने मुझे अपने साथ ले जाकर बैंक मे मेरा खाता खुलाया और मुझे चेक 3000 रुपय कैश देकर बाकी का नया चेक बनाकर मेरे खाते मे जमा कराया।
मे 3000 रुपय लेकर घर आया और उस मे से आधा मैने मेरे पापा जी को और आधा माँ को दे दिया।
पापा जी ने उन पैसों मे से 100 रुपय अपने पास रखे और बाकी मुझे वापस दे दिया।
मेरे माता पिता बहुत खुश थे जब उन्होंने मेरी पहली कमाई देखी पापा जी ने मेरी पीठ थप थपाई और कहा
सबास् बेटा,,,,,



Does your income support your family other than yourself?

मेरे पिता को कैंसर था। पर वो मुझे जादा काम नही करने देते थे। वो कहते थे पढाई पर ध्यान दो बेटा फिर तो जिंदगी भर कमाना ही है।
पर फिर भी मे कोई ना कोई जॉब करता था। जिस से परीवार की थोड़ी मदत भी हो जाए और मे उन का बोझ थोड़ा हल्का कर सकुँ।

Did you study to earn money or knowledge?

मैने पढ़ाई ज्ञान के लिए की, जिस ज्ञान ने मुझे इतना सामर्थ्या दिया की आज मै जितना चाहूँ उतना कमाने के काबिल हूँ।

Is life all about earning a lot of money or something else?

जिंदगी सिर्फ ज्यादा धन कमाने का नाम नही हो सकती। मेरे बड़े बड़े धनवानों को दुःखी देखा है। धन हमारे जीवन को आसान बनाने का जरिया है बस।
जब धन का विचार भी इस दुनिया में नही था जीवन तो तब भी था।


Thanks & Invites

इस प्रतियोगिता का आयोजन करने हेतु मै hindwhale community का धन्यवाद करना चाहुंगा।और @sanjanashukla को धन्यवाद करना चाहुंगा इस प्रतियोगिता में मुझे आमंत्रित करने हेतु।

मै @kashishchidar, @samyank, @vikashpawar, , @muskanlodhi, @juhiyadav, @sumitsuryawanshi, @varshav, @rahulshakya, को इस प्रतियोगिता में आमंत्रित करना चाहूँगा।


About Me

नमस्कार दोस्तों, मे अविनाश गोयाल हूँ।
चल पढा हूँ अपनी एक नई राह बनाने को,,,,
ईट नहीं, गारा नहीं अपना आशियाँ बनाने को,,,,
छेनी, फावड़ा भी भूल गया बस हाथ हिं मेरे साथ है,,,,
है आप सभी का साथ तो डरने की क्या बात है,,,,

|Twitter |Instagram |Threads

Image Sources:

Posted using SteemPro Mobile

Sort:  

Thank you, friend!
I'm @steem.history, who is steem witness.
Thank you for witnessvoting for me.
image.png
please click it!
image.png
(Go to https://steemit.com/~witnesses and type fbslo at the bottom of the page)

The weight is reduced because of the lack of Voting Power. If you vote for me as a witness, you can get my little vote.

 last year 

Thank you🙏

Posted using SteemPro Mobile

@avinashgoyal, बहुत सुंदर लिखा है आपने .माँ बाप को अपने बेटे के पहले कमाई की खुषी शब्दों में बताना मुशकील है .बहुत सुंदर .

 last year 

सत्य कहा आपने। मेरी माँ ने पापा जी वाले 100 रुपय आज भी संभाल कर रखे है।

Posted using SteemPro Mobile

 last year 

I know ap ek pharmasist hai....apne apki first job ek medical shop prr kari .... Smjh skti hu parivar ki jimmedariyan ladko prr boht jaldi ajati hai....ab aap ek bussiness men hai or hume bi steemit pr kam seekhate hai...thankyou bhaiya
So many blessings apke liye...💗☺️

Posted using SteemPro Mobile

 last year 

Mene to sirf rah dikhaai hai us par dodna to aap ne khud hi sikha hai, ap sabhi ke lekho se seekh kar hi mujhe gyaan hua,
Aap ke prem samman aadar or vishvas k liye mai apka abhari hun.
Dhanyavaad sanjana. 🙏

Posted using SteemPro Mobile

 last year 

Apke madad ke bina ye possible hi nahi thaa ..... Aj bi hum apse seekhte hai or aage badhte hai...thax apko...❣️

Posted using SteemPro Mobile

 last year 

Yh mera sobhagya hai ki mai ap k kuch kaam aa skaa, hum dono ki khaani ek si hi hai Jimmedariyan to dono par hi hain.
Is liye hum dono ek dusre ko bahtar samajh pate hai.

Posted using SteemPro Mobile

Loading...

TEAM 5 CURATORS

This post has been upvoted through steemcurator08. We support quality posts anywhere and with any tags. Curated by: @deepak94

Mehnat ki pehli kamayi first salary hoti hai... Thankyou bhaiya

Posted using SteemPro Mobile

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.25
JST 0.038
BTC 97262.35
ETH 3392.76
USDT 1.00
SBD 3.02