The Diary Game is 1483th entry 24th Jan, 2025. A day given by God.

in Hindwhale Community2 days ago (edited)

कभी आपने सोचा है कि ईश्वर का बनाया हुआ दिन हमारे लिए हमेशा खास होता है क्योंकि वह एक रूप में हमें देखने को मिलता है जिसे मैं आकाश से लेकर पृथ्वी तक सब चीज बहुत ही सुंदर है और वह अनेक कर्म से बनकर तैयार हुआ है। मनुष्य भी भगवान का बनाया हुआ एक रूप है मनुष्य ने धरती पर पैदा किया एक मनु को जो उसके साथ स्त्री को पैदा किया क्यों क्योंकि संसार को चलाने के लिए दो व्यक्तियों की जरूरत पड़ती है पुरुष और महिला फिर दुनिया में रचना करना शुरू किया जिसमें वह अपने बाकी चीजों को भी बनता है। ईश्वर ने हमेशा अच्छे चीजों का महत्व तैयार किया जिसमें पृथ्वी समुद्र के साथ अन्य चीजों की विपत्ति की हवा और आज के साथ बाकी चीजों की उत्पत्ति करते हुए वह एक सुंदर पृथ्वी को बना देता है। जिसमें हम रहते हैं लेकिन मनुष्य क्या करता है उसे पृथ्वी को खराब कर रहा है क्योंकि मनुष्य सिर्फ अपने बारे में सोचता है ईश्वर सभी के बारे में सोचता है क्योंकि वह परमात्मा है जो सभी के लिए एक समान सोचता है ‌ वह एक नया दिन देता है जिसमें हम अपने दिनचर्या के बारे में कार्य करते हो लिखते हैं।

Morning time.

IMG_20250124_104612552.jpg
Children presenting their flag

सुबह जागने का समय 5:05 का हो रहा है लेकिन कोई देर बाद बिस्तर में ही बैठकर सो जाता हूं फिर मैंने देखा कि 5:20 हो रही है तब मैं कमरे से बाहर आया और सीधा किचन में चला जाता हूं वहां पर अपने लिए एक गिलास गर्म पानी करता हूं पानी पीने के बाद फ्रेश होने गया वहां से आने के बाद भी हम शुरू किया क्योंकि नया दोस्त देता है वह पूरा करने के बाद 7:00 बाजे ढोल लेने जाता हूं दूध लाने में लगभग मुझे 15 से 20 मिनट लगते हैं क्योंकि 1 किलोमीटर पैदल जलकर जाना और एक किलोमीटर पैदल चलकर आना।
फिर मैं घर आ गया हूं और घर आने के बाद मैंने अपना स्नान किया और स्नान करने के बाद तैयार हो जाता हूं कुछ देर बाद मैंने नाश्ता किया फिर मैंने अपना लंच बॉक्स लिया और खतौली जा रहा हूं। मैं सबसे पहले अपना कंप्यूटर आउटकम ओपन करता हूं और उसे पर कुछ काम कर रहा हूं लेकिन कक्षा आठ में मुझे चित्र बनाने के लिए देना था लेकिन मैंने उन्हें अलग से बता दिया है कुछ देर बाद में कक्षा 6 में जाता हूं वहां पर मैंनेपूछा कि बेहतर तिरंगा कौन-कौन बना कर लाया है वह कहती है कि सर मैं भी तिरंगा बना कर लाई हूं। क्योंकि रविवार का दिन आने वाला है जिस दिन 26 जनवरी है यह हमारे लिए बहुत ही खास दिन है इस दिन हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। जिसमें सभी बच्चों की मैं चेक करता हूं लेकिन इन बच्चों ने कपड़े का तिरंगा बना कर लाया है और यह अपने देश के लिए सम्मान करते हैं और यह अपनी कला में एक प्रस्तुति का बहुत ही अच्छा उदाहरण है क्योंकि उन्होंने ऐसा तिरंगा बनाया है जो किसी ने ना बनाया हूं।

IMG_20250124_135146900.jpg
Lunch: Potato, carrot, peas with curd.

दोपहर होने से पहले मैंने अपना लंच कम कर दिया है क्योंकि मुझे बाकी कक्षा में भी पढ़ने जाना है फिर मैं कक्षा में जाता हूं और बाकी काम दे रहा हूं लेकिन हमें ऑनलाइन भी काम पूरा करना है क्योंकि कक्षा एक से कक्षा 8 तक के 400 बच्चों का काम ऑनलाइन चढ़ता है जिसमें वक्त लग रहा है कुछ नाम गलत होने के कारण और भी समय अधिक लग रहा है इसलिए पूरा प्रोजेक्ट करने के लिए दो टीचर अलग से कम कर रहे हैं क्योंकि जिनमें सभी कार्य पूरा करना जरूरी है। फिर मैं अपने ऑफिस गया और अपना लंच बॉक्स खोल मैंने देखा कि आज घर से आलू गाजर और मटर की सब्जी बनाकर भेजिए फिर मैं दही बिल्ली और दोनों को मिलाकर एक साथ खा रहा हूं इससे स्वाद बदल जाता है और इससे रोटी और भी अच्छी लगती है।

IMG_20250124_142826757.jpg
Children going in a rickshaw.

दो बच्चों के हैं और 2:15 के बीच सभी रिक्शा वाले बच्चे जाते हैं जिसमें मैंने सभी को बताना शुरू कर दिया लेकिन आज एक रिक्शा वाले नहीं आए हैं क्योंकि उनकी रिक्शा खराब होगी है जिसके कारण मैं किराए की रक्षा की है फिर मैं सभी बच्चों को उठा रहा हूं तभी एक अध्यापक आते हैं जिनका नाम नरेंद्र जी है वह कहते हैं कि सभी बच्चों को एक साथ बैठकर जाना है किसी को कोई दिक्कत हो तो वह अभी उतर सकता है क्योंकि दूसरे चक्कर में जा सकता है लेकिन सभी बच्चे आराम से बैठ जाते हैं और सभी ने अपनी सिम पकड़ लिए फिर बच्चों को समझाया जा रहा है कि कैसे-कैसे स्कूल में किस रिक्शा वाले के साथ आना है अन्यथा किसी और रिक्शा वाले के साथ नहीं आना है।।

IMG_20250124_185418053.jpg
I am buying gram from the shopkeeper.

फिर वापस में ऑफिस बोलता हूं और अपना कार्य में लग जाता हूं शाम का समय हो गया है पहचाने शुरू हो गए हैं जिसमें से तीन से चार वाले बैच में चार बच्चे आए हुए हैं और 4 से 5 वाले में दो छात्र आए हैं लेकिन 506 वाले में भी दो छात्र है फिर 6:20 पर कंप्यूटर बंद हो जाता है उसके बाद में बाजार जाता हूं वहां से कुछ घर के लिए सामान खरीद रहा हूं लेकिन मैं चैन वाले की दुकान पर गया मैं वहां से 1 किलो चीनी लेता हूं उन्होंने कहा कि ₹120 किलो है लेकिन इसमें कुछ और भी अच्छे हैं वह आप 140 रुपए किलो है जो इसे और भी अच्छे में 60 किलो मैंने कहा जी 120 वाले में क्या कमी है कहने लगे इनमें थोड़ा सा जो ऊपर की तरफ कमर से ढका हुआ है यह थोड़ा सा अधिक है इसलिए ₹120 किलो है मैंने कहा आप मुझे यह दे दीजिए। फिर मैं सारा सामान लेकर घर जा रहा हूं और पहुंचने के बाद भी तू खाना लेकर आती है भोजन में खिचड़ी के साथ दही भी है मैं थोड़ी सी खिचड़ी खाई और फिर मैं हल्का सा गर्म पानी पीता हूं।

------------ | -------------
Diary Game: Season-6 | Learn something new here everyday, I invite you all to check out the post. In which I am telling about the program from morning to night in my post.
Camera Device | Nothing Rear Camera 12MP
Location | India
I hope you like this. | Thanks for reading. You are all welcome..

Sort:  

TEAM 2

Congratulations! Your post has been upvoted through @steemcurator04. Good post here should be..

TEAM-1.png

Curated by : @dasudi
 yesterday 

आपने बहुत ही सुंदर तरीके से अपनी दिनचर्या और जीवन के बारे में विचार साझा किए हैं। सुबह का समय, जिस तरह से आप अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते हैं, यह दिखाता है कि आप अपने दिन को बहुत व्यवस्थित दृष्टिकोण से जीते हैं। ईश्वर की बनाई हुई दुनिया की सराहना करना और उसकी सुंदरता को महसूस करना एक बहुत ही गहरी सोच है।

आपके लंच में आलू, गाजर, मटर की सब्जी और दही का संयोजन तो बहुत स्वादिष्ट लगता है, आप ऐसे ही पारंपरिक खाने का शौक है, या फिर नए-नए स्वाद और डिशेज़ ट्राई करना भी पसंद करते हैं?

Loading...

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.24
JST 0.036
BTC 98871.28
ETH 3062.00
SBD 4.70