My diary game|| Upsc Answer writting || #club100 ||by @ shubhambhagat

in India Speaks2 years ago
शुभ प्रभात
नमस्ते इंडिया नमस्ते हिंदुस्तान नमस्ते भारत

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब मैं आप सभी के समक्ष अपने कुछ दिनों पहले बिताए हुए बेहद महत्वपूर्ण पलों को आप सभी के समक्ष प्रकट करना चाहता हूं और उसी के साथ मेरी आंसर राइटिंग के एक छोटा से प्रश्न को भी पूरा करूंगा।

IMG_20220820_202450.jpg

जैसा की आप सभी को पता है हम सभी ने आजादी की 75वी वर्षगांठ मनाई है। और इस अवसर पर मैं जहां अक्सर पढ़ने जाया करता हूं मेरे प्रयागराज की सेंट्रल लाइब्रेरी में वहां बेहद ही शानदार तरीकों से भारतीय सेना द्वारा मेला का आयोजन किया गया था।

IMG_20220820_202437.jpg

जिसके फलस्वरूप वहां विभिन्न प्रकार के amunations,व्हीकल जो भारतीय सेना में प्रयोग किए जाते हैं उनको दर्शाया गया था। उस दिन मैं और मेरा मित्र आश्रय यादव हम दोनों ने अपना कुछ समय निकालकर मेला देखने गए।

IMG_20220820_202420.jpg

IMG_20220820_202504.jpg

चंद्रशेखर आजाद पार्क जो कि प्रयागराज में स्थित है। मैं जब भी वहां जाता हूं तो सबसे पहले कोटि-कोटि नमन करता हूं अपने वीर पुरुष चंद्रशेखर आजाद को।
मैं और मेरे मित्र ने आजाद जी के मूर्ति के पास फोटो खिंचवाने के बाद हमलोग मेला घूमने निकले।


आज का प्रश्न - प्राचीन भारत में प्रयागराज के सांस्कृतिक महत्व का वर्णन कीजिए।


प्रयागराज भारत के प्राचीनतम सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक शहरों में से एक है।

या शहर तीन पौराणिक नदियों गंगा यमुना व सरस्वती के संगम के रूप में विख्यात है।

प्रयाग नाम के पीछे या इतिहास है कि ब्रह्मा जी ने यहां महान यज्ञ किया था।
प्र - महान , याक यज्ञ

वर्तमान समय में प्रत्येक 12 वर्षों पर यहां महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है।

मुख्यता भारत के 4 शहरों क्रमश: हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज मैं महाकुंभ का आयोजन किया जाता है।

यह नगर हिंदू धर्म के महान तीर्थ स्थलों में से एक है अतः प्रत्येक वर्ष माघ मेले का आयोजन भी किया जाता है।

इतिहास की घटनाओं में सम्राट हर्षवर्धन यहां पर आकर अपना सर्वस्व दान कर देते थे।
मध्यकालीन भारत के इतिहास में अकबर ने यहां एक किला बनवाया हुआ दीन ए इलाही धर्म के नाम पर इस शहर का नाम इलाहाबाद रखा गया।

इस प्रकार प्रयागराज भारत के परंपरा संस्कृति एवं सहिष्णुता की अमूर्त धरोहर है तभी तो यूनेस्को द्वारा कुंभ मेले को विश्व अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर स्थल में शामिल किया है।

तो यह थी मेरी छोटी सी गाथा पिछले कुछ दिनों की उम्मीद करता हूं की आप सभी भाइयों और बहनों को पसंद आएगी । और मेरे आंसर राइटिंग को जरूर पढ़िए और अपना विशेष टिपणी दे ताकि मैं अपने लिखावट शैली में सुधार कर सकूं अगर कोई गलती हो तो।

धन्यवाद सभी को।

Sort:  

वाह भाई क्या बात है बहुत अच्छे लग रहे हो इसी तरह अपना आंसर राइटिंग और डायरी लिखते रहो।
आजाद पार्क को बहुत ज्यादा मिस करता हूं।

DescriptionInformation
Verified User
#steemexlusive
Plagiarism Free
Bot Free
300+ Words
Club100
Feedback / Note
  • There is nothing we appreciate more than the way you share your activities here and always make posts within the Steem India community consistently. We would like to express our gratitude to you for this.

Regards
@deepak94(Moderator)
Steem India - @steemindaa

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.13
JST 0.030
BTC 58296.60
ETH 3064.91
USDT 1.00
SBD 2.26