एटा में अग्निपथ योजना का युवा कर रहे है

in India Speaks3 years ago

एटा में अग्निपथ योजना का युवा कर रहे है भारी विरोध,एटा के जलेसर में महाराणा प्रताप चौराहे पर युवाओं ने जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शन उसके बाद एसडीएम कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन, एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री और सीओ जलेसर नाशिर इरफान के समझाने पर प्रदर्शन करने वाले छात्र वापस ।*

*जलेसर अग्नीपथ योजना का भारी विरोध करते हुए युवाओं ने महाराणा प्रताप चौराहा जलेसर पर जाम लगा दिया जिससे जलेसर आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पडे, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम जलेसर अलंकार अग्निहोत्री सीओ जलेसर इरफान नासिर खान, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्र सहित भारी पुलिस फोर्स महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुंचकर छात्रों को समझा-बुझाकर उनसे कहा कि वे अपना विरोध का ज्ञापन एसडीएम साहब को दे जिसको उचित माध्यम से सरकार के पास पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद सभी छात्र तहसील मुख्यालय पर आकर ज्ञापन एस डी एम जलेसर अलंकार अग्निहोत्री को सौंपने के बाद अपने अपने घरों को चले गए

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.24
JST 0.033
BTC 85278.43
ETH 2261.57
USDT 1.00
SBD 0.65