दस हजार से ऊपर के प्रत्येक वकायेदारो की बत्ती गुल कर दे: एसई अतुल अग्रवाल

in India Speaks2 years ago

IMG-20220611-WA0019.jpg

मैनपुरी/आज अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने उपकेंद्र मंछना एवं पतारा का निरीक्षण कर लाइनमैनो एवं मीटर रीडर्स के साथ समीक्षा की इस दौरान उन्होने मौजूद एक्सईएन आशीष गुप्ता व एसडीओ ऐन्द्र शर्मा को कड़े निर्देश दिये कि योजना की प्रगति संतोष जनक नही है/ व्यापक स्तर पर ओटीएस का प्रचार-प्रसार किया जाये, उपभोक्ताओ के डोर टू डोर जाकर योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करे, प्रति उपकेन्द्र के अंतर्गत प्रति दिन दो केम्प आयोजित किये जाये,केम्प के आयोजन के एक दिन पहले गांँव के प्रधान से अवर अभियंता मिले व पूरी ग्राम पंचायत में एनाउंसमेंट कराये, गलत बिल संबंधित शिकायतो का तुरन्त निस्तारण करे, सुनिश्चित करे कि उपभोक्ताओ को समय पर व सही बिल उपलब्ध हो, प्रत्येक लाइनमैन प्रति दिन 15 बिल जमा कराये, बड़े वकायेदारो की सूची सार्वजनिक स्थानो पर चस्पा करा दी जाये, दस हजार से ऊपर के वकायेदारो की बत्ती गुल कर दे किसी भी हाल में वकायेदार का कनेक्शन चलता ना पाया जाये, अगर विना वकाया जमा किये कनेक्शन चलता पाया गया तो लाइनमैन और अवर अभियंता की जवावदेही तय होगी। एसडीओ स्वयं फील्ड में निकलकर मॉनीटरिंग करे अगले सप्ताह तक सुधार ना हुआ तो कम प्रगति वाले जेई व एसडीओ के नाम प्रबंधन को भेज दिये जायेगे।

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.13
JST 0.029
BTC 57646.26
ETH 3029.18
USDT 1.00
SBD 2.26