वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत वृक्षारोपण के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

in India Speaks2 years ago

IMG-20220705-WA0036.jpg

नगर पंचायत के तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ईओ ने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ रोपित किये पौधे

IMG-20220705-WA0037.jpg

मैनपुरी/करहल : वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के तहत नगर पंचायत करहल के तत्वाधान में बृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ईओ प्रभात रंजन यादव ने चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव यादव , समाजसेवी नितिन चतुर्वेदी , प्रसपा नेता जीवन यादव , हरिओम तिवारी , डॉ0 रवि यादव व ब्रजनारायन व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ रामलीला मैदान , मोटामल , जयवंती देवी स्कूल , सरकारी पशु अस्पताल में वृक्षारोपण किया । ईओ प्रभात रंजन यादव ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया । जो ना कहा पौधे हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व रखते हैं अगर हम वृक्षारोपण करेंगे वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा ज्यादा होगी और वृक्ष ज्यादा होने से बारिश ज्यादा होती है आज कम बारिश होने का एक मुख्य कारण लगातार हो रहा वृक्षों का कटान भी है इसलिए हमें वृक्षों को काटना छोड़कर वृक्षों को लगाना शुरु करना होगा ।

IMG-20220705-WA0035.jpg

वृक्षारोपण के कार्यक्रम में वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत , अवनेंद्र , दयानन्द , राजू , अशोक , सुमेर , संजय , रविन्द्र समेत नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

Sort:  

आपने कौन कौनसे वृक्ष लगाये यह कहीं नहीं बताया, क्या फलदार वृक्ष भी लगाये? वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिकाधिक फलदार वृक्ष लगाए जाने चाहिए.

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.13
JST 0.029
BTC 57659.57
ETH 3030.07
USDT 1.00
SBD 2.26