पीलीभीत में बनकर तैयार हुआ हर्बल पार्क

in India Speaks2 years ago

IMG-20220624-WA0017.jpg

पीलीभीत। ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में 118 औषधि युक्त प्रजातियों के पौधों वाला हर्बल पार्क बनकर तैयार हो गया है।
तहसील पूरनपुर की ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशन में गांव में हर्बल पार्क विकसित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 118 प्रकार के औषधियों के पौधे लगाए गए। पार्क में पथवे के साथ-साथ बैठने हेतु बेंच एवं प्रकाश की व्यवस्था की गई है। जनपद का पहला ऐसा पार्क है जहां पर ग्राम पंचायत के माध्यम से हर्बल पार्क के रूप में विकसित करते हुये विभिन्न प्रकार की औषधियों युक्त पौधे लगाकर हर्बल पार्क के रूप में ग्रामवासियों को सुगन्धित वातावरण उपलब्ध कराया गया। हर्बल पार्क का विकास प्रधान सत्यपाल शर्मा की लगन एवं इच्छा शक्ति के फलस्वरूप विकास विभाग का सहयोग लेते हुये विकसित किया गया । जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा 18 दिसम्बर 2021 को उक्त पार्क का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे, ग्राम प्रधान द्वारा निर्देशों का अनुपालन करते हुये ग्राम पंचायत को हर्बल पार्क प्रदान किया गया है। अब लोग शाम को वहां बैठकर शुद्व वातावरण का आनन्द लेते हैं तथा विभिन्न प्रकार की औषधियों पौधे के आगे प्लेटनेम लगाकर पौधों से होने वाले वाले लाभ की विवरण पटिका लगाई है जिसे पढ़कर कर लोग आयुर्वेद की दवाईयों के सम्बन्ध में जानकारी ले रहे हैं। होने वाले लाभ की जानकारी ले रहे हैं।

IMG-20220624-WA0018.jpg

पार्क में कालमेघ, स्टीविया, असुगन्धा, गुगुल, सर्पगन्दा, गिलोए, मीठी नीम व एलोवेरा सहित विभिन्न प्रकार के लाभकारी पौधे लगाये जाने का कार्य किया गया। पार्क में मानव जीवन के लिए बीमारियों से लड़ने वाले औषधिऐं पौधों के पत्तियों के प्रयोग करने से अपनी बीमारियों को दूर सकते है। सदाबहार मधुमेह के उपचार, उच्च रक्तचाप में उपयोगी, मानसिक विकारों के इलाज में उपयोगी, दर्द निवारक, मंडूक पर्णी दिमाग को तंदुस्त रखने में एवं ब्लड प्रेशर में उपयोगी है। जिरेनियम रक्त के थक्के, सांस, त्वचा को जीर्वत सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों में उपयोगी। कालमेघ पौधे का प्रयोग बुखार हेतु निर्मित दवा पैरासिटामाल में किया जाता है तो वही स्टीविया शुगर मरीजों के के लिए लाभदायक होता है। ब्राम्ही मिर्गी व मानसिक क्षमता को बढ़ता है। पथरचट्टा काटेंदार किडनी रोग, खूनी दस्त एवं ब्लड प्रेशर के लिए उपयोगी है। नागदोन बबसीर के लिए बहुत उपयोगी होता है। महाबला सिर दर्द, दांत दर्द, त्वचा रोग, बुखार, हदय रोग में उपयोगी होता है। बाचई ल्यूकोरिया, सफेद दाग, कुष्ट रोग, बहदजर्मी को खत्म, दांतो के रोग में उपयोगी होता है।

IMG-20220624-WA0019.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.13
JST 0.029
BTC 57659.57
ETH 3030.07
USDT 1.00
SBD 2.26