नेहरू स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में योग करते राज्यमंत्री

in India Speaks2 years ago

22mnp18.jpg
मैनपुरी। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर के पं. जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में योग दिवस योगाभ्यास किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने योगाभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के 180 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। योग पद्धति को दुनिया में सम्मान मिल रहा है। विश्व ने माना है कि सेहत को तंदुरुस्त रखने के लिए योग से अच्छी कोई पद्धति नहीं है।
भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि दिनचर्या में योग अपनाएं तो सभी स्वस्थ रह सकते हैं। डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि योग अनुशासन, समर्पण, निरोग, एकाग्रता के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। इस मौके पर एसपी कमलेश दीक्षित, सीडीओ विनोद कुमार, एडीएम रामजी मिश्रा, एएसपी मधुवन कुमार सिंह, एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, बृज क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, अनुराग पांडेय, डीआईओएस मनोज कुमार वर्मा, बीएसए कमल सिंह, बीडीओ सदर श्वेतांक पांडेय, पतंजलि योगपीठ के डा. चंद्रमोहन सक्सेना, अजय चौहान, प्रदीप चौहान राज, दाखश्री, गीता मौर्या, गिरंद सिंह, चंद्रप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

22mnp19.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.13
JST 0.029
BTC 57659.57
ETH 3030.07
USDT 1.00
SBD 2.26