The Diary game||Indian Temple || #burnsteem25 ||#club100||@deepak94
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से हम अपने दिनभर का दैनिक क्रियाकलम डायरी गेम के माध्यम से आप सभी के समक्ष रखना जा रहा हु।
हर रोज की तरह सुबह उठने के बाद अपने बिस्तर को समेटा फिर गर्म पानी पिया ।
प्रातः उठने के बाद गर्म पानी पीना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हम सभी को सुबह सुबह हल्का गुनगुना पानी जरूर पीना चाहिए।
दैनिक क्रियाकलाप करने के उपरांत में आज अपने घर के छत पर गया और सुबह सुबह प्राणायाम किया जो की दिन भर मुझे ऊर्जावान रहने में मदद करती है।
आज सुबह स्नान करने के उपरांत में अपने पास के एक सबसे प्रमुख मंदिर गया जहां श्री कृष्ण भगवान की आराधना की जाती है। वहां मैंने देखा की सुबह-सुबह मंदिर की पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लगी है और मंदिर को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया है। हमारे भारत में यह संस्कृति है कि हिंदू धर्म के लोग प्रातः सुबह बिना खाए पिए भगवान के दर्शन करने मंदिर जाया करते हैं और उन्हें भोग लगाने के उपरांत ही खाने का सेवन करते हैं।
मैं जब मंदिर पहुंचा तो देखा कि मंदिर बाहर से जितना खूबसूरत दिख रहा था अंदर से भी उतना ही ज्यादा सुंदर है मंदिर के एरिया में गाय का पालन किया जाता है। हम सभी हिंदू वासी गायों को अपने माता के समान मानते हे और उनकी सेवा करते हैं क्योंकि यह हम सभी की सबसे प्रिय पशु होती है।
All time favourite Royal Enfield classic 350 (bullet)
मैं और मेरे मित्र महेंद्र दोनों लोग मंदिर के अंदर पहुंचे और श्री कृष्ण भगवान के दर्शन करने के बाद मंदिर के अंदर की तस्वीरें ली।
Making pandal for ganesh utsav
मंदिर से वापस आने के बाद हम दोनो अपने इंस्टिट्यूट पहुंचे और वहां क्लास लेने के बाद शाम को वापस रूम के लिए लौटे। वापस आते समय मैंने देखा कि गणेश उत्सव की तैयारी हो रही है और जगह-जगह पंडाल बनाए जा रहे हैं।
fruit salaad
शाम को मैं जब रूम पर पहुंचा तो मार्केट से सब्जियां लेकर आया था उसे काटकर सब्जियों और फलों का सेवन किया।
क्योंकि आज हम लोगों ने बाहर दोपहर में कुछ हैवी भोजन खा लिए थे इसीलिए रात को भोज्य पदार्थ नहीं खाए और हल्का भोजन ही किया।
तो आज की डायरी गेम की श्रृंखला यही समाप्त होती है मिलते हैं अगले पोस्ट पर।
ध्नयवाद।
Nice diary blog bro, are you South Indian? Do you understand Bengali/ Bangla? Our language is Bangla and Kolkata Indians knows Bengali /Bangla. I'm a fan of South Indian movies heheh
Greetings, you have been supported by @steemindiaa account for your post. This is the official community account for our Indian community on Steemit. For more information, please visit our discord channel.
Telegram ----- Discord