स्वीफ्ट डिजायर कार ने तीन को मारी टक्कर हुए घायल

in Steem POD Team3 years ago

लखीमपुरखीरी।कोतवाली सदर क्षेत्र की पुलिस चौकी एलआरपी के अंतर्गत मोहल्ला किशोर नगर पिपरिया ग्लोबल स्कूल रोड के निवासी रामजीत वर्मा के पुत्र शुशील और शुभम रात करीब 9 बजे एलआरपी चौराहे से अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तभी सीतापुर रोड पर शंकर जी के मन्दिर के पास तेज रफ्तार स्वीफ्ट डिजायर ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे और परिवार को सूचना दी।सूचना पाकर परिजन अस्पताल में मौके पर पहुंचे और उनका इलाज कराया है।लोगों ने यह भी बताया कि स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी ने सबसे पहले एलआरपी चौराहे पर एक लोग को टक्कर मारकर भागी थी जिसके बाद यह लोग उसी कार की टक्कर से घायल हो गए वहीं उसी स्वीफ्ट डिजायर ने सीतापुर रोड के जनता ढाबा के पास एक लोगों को और टक्कर मारे जाने की खबर है।निजी अस्पताल में चले इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया था जबकि स्वीफ्ट डिजायर कार का पता नहीं चल पाया है।

Coin Marketplace

STEEM 0.16
TRX 0.25
JST 0.034
BTC 95840.97
ETH 2689.81
SBD 0.68