SEC | S11W3-""Discipline"" By-@avinashgoyal

नमस्कार दोस्तों

अनुशासन

जरिया मानव जीवन को सही आकार देने का, या फिर व्यक्तिगत जीवन की आजादी को छिनने का,
इस विषय पर मेरे विचारों को दर्शाने वाले इस लेख मे आपका स्वागत है।

How do you view discipline?

मेरी यह धारणा है कि अनुशासन मानव जीवन को आकार देने हेतु अत्यंत आवश्यक है। बिना अनुशासन के मानव जीवन और पशु जीवन में कोई अन्तर नहीं है।
जिस प्रकार जल को सही राह मिले तो वो नदी बनता है, नदी को राह मिले तो सागर बनता है, उसी प्रकार हमारा जीवन भी
अनुशासन से प्रगति की और अग्रसर होता है।
परन्तु अनुशासन और तानाशाही के अन्तर को समझना आवश्यक है।
अनुशासन जेसे हमारे जीवन को राह देता है, पर यदि अनुशासन तानाशाही का रूप लेले तो हमारी जीवन जीने की आजादी को छीन लेता है।

Have you been disciplined before or have you ever disciplined someone?

मै छात्र काल के दोरान अपने विद्यालय का अनुशासन मंत्री था, मे हमेशा से विक्राल् शरीर का स्वामी रहा हूँ। जिस कारण से कई छात्र मुझसे डरते भी थे इसी वजहा से मुझे मेरे विद्यालय का अनुशासन मंत्री बना दिया गया था।
उस दौरान मैने कई सहपाठियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया था।

Do you consider discipline as love or hatred despite how it is given?

आज के दौर में जहां किसी को किसी से कोई मतलब नहीं सभी स्वार्थ के संगी साथी है। ऐसे समय में कोई हमारे जीवन दिशा दे तो वह प्रेम का ही सूचक है।
परंतु यदि अनुशासन के नाम पर हमारी सोच पर कोई अंकुश लगाए तो यह सही नही है।

Do you think discipline is beneficial to kids?

मेरा यह मानना है कि बच्चो को अनुशासित करना अच्छा है। इससे उनके जीवन को बेहतर राह की और अग्रसर किया जा सकता है
परन्तु उनकी कलात्मक विचार्धाणा मे वृद्धि को ध्यान में रखना भी बहुत आवश्यक है।

Your personal advice to those who give discipline and to those who receive it."
  • अनुशासित करने वाले व्यक्ति को हमेशा यह ध्यान देना आवश्यक है कि कहीं वह किसी की व्यक्तिगत आजादी और उसकी कलात्मक क्षमता पर रोक तो नही लगा रहा है।
    जैसा कि मैने पहले भी कहा अनुशासन और तानाशाही का अन्तर समझना आवश्यक है।

  • अनुशासित होने वाले व्यक्ति को यह समझना आवश्यक है कि बिना अनुशासन के अपने जीवन को सही राह देपाना असंभव है,

हीरे को सुन्दर और मुल्यवान बनाने हेतु उसे भी तराशना पड़ता है।


Thanks & Invites

इस प्रतियोगिता का आयोजन करने हेतु मै steem kids and parents community का धन्यवाद करना चाहुंगा।और @ahlawat जी को धन्यवाद करना चाहुंगा इस प्रतियोगिता में मुझे आमंत्रित करने हेतु।

मै @kashishchidar, @samyank, @vikashpawar, , @muskanlodhi, @juhiyadav, @sanjanashukla, @sapnasen, @sumitsuryawanshi, @varshav, @rahulshakya, को इस प्रतियोगिता में आमंत्रित करना चाहूँगा।


About Me

नमस्कार दोस्तों, मे अविनाश गोयाल हूँ।
चल पढा हूँ अपनी एक नई राह बनाने को,,,,
ईट नहीं, गारा नहीं अपना आशियाँ बनाने को,,,,
छेनी, फावड़ा भी भूल गया बस हाथ हिं मेरे साथ है,,,,
है आप सभी का साथ तो डरने की क्या बात है,,,,

|Twitter |Instagram |Threads

Image Sources:

Posted using SteemPro Mobile

Sort:  

Thank you, friend!
I'm @steem.history, who is steem witness.
Thank you for witnessvoting for me.
image.png
please click it!
image.png
(Go to https://steemit.com/~witnesses and type fbslo at the bottom of the page)

The weight is reduced because of the lack of Voting Power. If you vote for me as a witness, you can get my little vote.

Thank you🌹🙏

Posted using SteemPro Mobile

 last year 

Correct brother .... Discipline makes our life settled 💪....and its like a key of success thankyou for mentioning mehhh....grow more

Posted using SteemPro Mobile

Thank you

Posted using SteemPro Mobile

I agree with your thoughts bhaiya jii

Posted using SteemPro Mobile

Thanks beta ji,
I will wait for your article on this topic।

Posted using SteemPro Mobile

बहुत ही बढ़िया लिखा हुआ है अपने अनुशासन पर और ये शायरी तो एक दम हटके ही है

Posted using SteemPro Mobile

Loading...

Yes bhaiya...... discipline is the most important part of our life 🧬

Posted using SteemPro Mobile

Thanks @kashishchidar for reading my post.

Posted using SteemPro Mobile

You are Right bro

Posted using SteemPro Mobile

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.26
JST 0.040
BTC 101120.17
ETH 3683.12
USDT 1.00
SBD 3.16