Crypto Academy Week 13 - Homework Post for @yousafharoonkhan

Good Afternoon Professor @yousafharoonkhan ,I have attempted every Question in this task .

Write the definition of Decentralized and Centralized Social Media Platforms in your own words.Explain in your own words the difference between decentralization and centralization Social Media Platforms.

IMG-20210511-WA0005.jpg
Canva Image

Centralized Social Media Plateforms :

एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ,जिसपर सरकार का अधिकार होता है या फिर वो केंद्रीय ऑरोटिटी के नियमो का पालन करता है उसे सेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्लेट फार्म कहते है यह वे प्लेटफार्म होते है ,जिसमे आप अपनी मर्जी से सब कुछ नही कर सकते है , उसके लिए किसी बड़े प्लेटफार्म के निर्माता का सामिल होना आवश्यक है ।इसमें आपका डाटा कभी भी लीक हो सकता है ,इसकी कोई प्रूफ नही होता है ।

आज कल सभी लोग बहुत से सेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्लेट फार्म का प्रयोग करते है ,जिसमे ये कुछ 5 सबसे ज्यादा यूज किए जाते है ।

1 - Facebook
2 - YouTube
3 - Whats App
4 - Instagram
5 - Tik tok

Decentralised Social Media Plateforms :

जैसे की इसका नाम है की डिसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्लेटफार्म ,इसका मतलब है की ये सेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया का बिल्कुल उल्टा काम करता है ,मेरा मतलब ये है की इसमें सरकार का कोई अधिकार नही होता है और यूजर अपने दौरा कोई भी काम ,बात बिना किसी रोक टोक के कह सकता है या उसे प्रस्तुत कर सकता है ।

इसमें यूजर का कोई भी डाटा लीक होने का डर नही होता है क्यू की सारा काम यूजर से पूछ के किया जायेगा और आपके पास सब कुछ जानने का अधिकार होता है आप किसी भी आर्टिकल के बारे में कुछ भी लिख सकते हो ,लेकिन वो आर्टिकल प्लैरिजिम नही होना चाइए ,अगर आपने किसी वेबसाइट से लिया है तो उसकी आपको लिंक सक्षा करनी पड़ेगी । इसमें आपको एक और सुविधा दी जाती है की आपका खाता सेंट्रलाइज्ड aap की तरह ban नही हो सकता है । मैं यहां पर कुछ डिसेंट्रलाइज सोशल मीडिया के नाम साक्षा कर रहा हु ।

1 - Steemit
2 - Hive
3 -Karma

ये सारे ब्लॉकचैन पर डिपेंड प्लेटफार्म है


Differnce between Centralized and Decentralized Social media Plateforms :

  • डिसेंट्रलाइज्ड में ,आपके दौरा किए गए पोस्ट या विचार को रिमोव या एडिट हटाया नही जा सकता है क्यू की इश्पे सेंसर का कोई अधिकार नही होता है ,पर सेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्लेटफार्म मे आपके दौरा शेयर किए विचारो को सरकार या निर्माता दौरा हटाया जा सकता है ।

  • डिसेंट्रलाइज्ड को आसानी से हैक नही किया जा सकता है ,क्यू की ये ब्लॉकचेन पर डिपेंड प्लेटफार्म है ,पर सेंट्रलाइज्ड प्लेट फार्म के हैक होने की ज्यादा संभावना होती है ।

  • डिसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्लेटफार्म ,आप आसानी से अच्छा काम करके ,रुपए कमा सकते है, और यहां पर थोड़े से काम के बहुत से डॉलर मिलते है ,पर सेंट्रलाइज्ड aap में ऐसा कुछ ज्यादा सुविधा नही है , यहां पर पैसे मिलने के कम चांस होते है ।

  • डिसेंट्रलाइज्ड में, यूजर अपने मर्जी से कोई पोस्ट कर सकता है उसको किसी भी टॉपिक के बारे में पोस्ट करने की पूरी अनुमति होती है ,पर सेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया में आपको कायदे ओर कानून के नियमो के पालन के अनुसार पोस्ट कर सकते हो ।इसमें विचार प्रस्तुत करने से पहले आपको को अच्छे से सोचना पड़ेगा की इसका पणाम क्या निकलेगा ।

  • डिसेंट्रलाइज्ड मे ,यूजर का डाटा के अपर बहुत ध्यान रखा जाता है ,उसमे आपका डाटा लीक नही हो सकता है ,उसमे प्राइवेसी का बहुत महत्व रखा जाता है । सेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया में ,आपका डाटा कभी भी लीक हो सकता है आप एग्जांपल के लिए facebook को ले सकते हो ।

Which One is The Future of Social media ? Decentralized or centralized Social media

मेरे लिए ये प्रश्न का उत्तर देने बहुत मुस्किल है ,क्यू की दोनो प्लेटफार्म अपनी जगह सही है ,आप चाहे तो इन्हे गाड़ी के दो पहिए कह सकते है ,जैसे किसी एक के बिना गाड़ी नही चल सकती है ,वैसे ही हम लोगो को दोनो सोशल मीडिया की जरूरत है ,चाहे वो centralized हो या decentralized ।

अब मैं आप को बताएगा ,की कैसे दोनो का होना आवश्क है , अगर सेंट्रलाइज्ड app में आपको पूरी अनुमति दी जाएगी ,तो कुछ लोग fake news का इस्तमाल करके उसका गलत उपयोग करते है अगर उसे गवर्मेंट या निर्माता के दौरा रोका न जाए तो इस जगह centralized social media सही है ।

वही दूसरी तरफ हम किसी सरकार के दौरा उसके बारे में सच के बारे में पोस्ट करते है तो सरकार निर्माता दौरा हमारी पोस्ट को हटवा देता है या एडिट करवा देता है , इस जगह centralized social media platforms सही नही है और एक और बात centralized social media platforms में कंपनी को पैसा कमाने में ज्यादा फायदा होता है और यूजर को इतना पैसा नही मिलता है ।

लोग जैसे जैसे समक्षधार होते जा रहे है ,तो वो अपने विचारो को पूरी तरह खुलकर प्रस्तुत करना चाहते है , Decntralized social media platforms उन लोगो के लिए एक सही चुनाव है ,जहा उनके दौरा किए गए कार्य के पूरे रुपीय मिलते है इसमें आपका पैसा कंपनी नही लेती है पर Decntralized social media platforms अभी इतना फेमस नही है ,लोगो को इसके बारे में पता ही नही है लोगो को पता ही नही इसके दौरा पैसे कमाए जा सकते है ।

दोनो ही प्लेटफार्म का अपनी जगह सही है ,पर मैं यह dectralized social media का ज्यादा प्रयोग करता हु ,जब से मुझे Steemit के बारे में पता चला है जो की dectralized सोशल मीडिया प्लेटफार्म है ।

How steemit decentralization social media is better than Twitter and Facebook?

स्टीमिट और फेसबुक ,ट्विटर में बहुत सारी अंतर है ,सबसे पहले तो ये है की steemit एक decentralized social media platform है जब की facebook or twitter दोनो centralized social media platform है ।

Steemit में आप कोई भी अच्छे विचार बिना किसी रोक टोक से प्रस्तुत कर सकते है ,आपको ban नही किया जाएगा ,पर twiter or facebook में ऐसा नही है , यहां पर अगर आप किसी के बारे में विरोध करते हो और वो विचार सच हो ,तो निर्माता या गवर्मेंट दौरा हटवा दिया जाता है या फिर आपको बैन कर दिया जायेगा । मैं आपको एक उदाहरण के तरह बता रहा हु की हालाकि हुए kagana rawatका ट्विटर account
सस्पेंड कर दिया गया ।

  • Steemit एक ऐसा प्लेटफार्म है , जहा पर आप एक विचित्र और यूनिक ,विचारो को प्रस्तुत करके आप डॉलर कमा सकते है , यहां पर फोलवर की जरूरत नही होती है ,बस आपका कंटेंट अच्छा और लाभदायक होना चाइए तो आपको उपवोट्स मिलते है ,जो की डॉलर होते है । लेकिन फेसबुक और ट्विटर में ऐशा नही है ,आपको यहां पर पैसे कमाने के लिए पहले तो करोड़ों फोलवर्स होने चाइए ,तब आपको लाइक के दौरा रुपए मिलते है ।
    ये सुविधा बस सिलेरिबिटी के लिए फायदेमंद है पर आम यूजर इससे पैसे नहीं कमा सकता है ।

  • steemit कभी भी यूजर के phone list , camera ,audia आदि के बारे में परमिशन नही मांगता है ,और आपका डाटा हमेशा सुरक्षित रहता है ,लेकिन फेसबुक और ट्विटर पर आपको अपनी identify देनी पड़ती है और सभी परमिशन को allow करना पड़ता है , यहां पर डाटा लीक होने के ज्यादा चांस है ।

  • steemit पर आपका अकाउंट हैक नही हो सकता है ,क्यू की इसका पासवर्ड इतना बड़ा होता है की उसको याद रखना तो आसान नही है इसलिए उसे किसी जगह सेव कर लेते है और steemit हमे सारे पासवर्ड की pdf देता है ,इसलिए आप पासवर्ड भूल नही सकते है ,लेकिन फेसबुक और ट्विटर पर पासवर्ड की कोई pdf नही दी जाती है तो पासवर्ड भूल जाते है और अगर जीमेल से अटैच है फेसबुक तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है ।

  • steemit एक ऐशा डिसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्लेटफार्म है ,जहा पर कोई भी यूजर आसानी से उसे यूज करके ,बहुत सारी चीजों या ज्ञान प्राप्त कर सकता है , मैं खुद अपना अनुभव बता रहा हु ,की जब से मैंने steemit के बारे में जाना हु ,उसके बाद मुझे cryptocurreny के बारे में पता चला । जिसके बाद मैने बहुत से coin के बारे में सीखा ,और Binance और polonix के बारे में जाना ,p2p क्या होती है ,ये भी सीखा । और सबसे अच्छी बात यहां पर आप सब कुछ free में सीख सकते हो और सब कुछ आसान भाषा में समक्ष सकते हो ।

    तो इस तरह स्टीमिट फेसबुक और ट्विटर से लाख गुना अच्छा और फायदेमंद है । एक बार जब कोई यूजर इसका प्रयोग करने लगता है तो वो फेसबुक और ट्विटर का प्रयोग कम कर देता है ।

What do you say? How do Steemit social media change the lives of millions of its users?

**इसमें कोई झूठ नही है की steemit ने करोड़ों लोगों की जिंदगी बदल दी और ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ साथ earning प्लेटफार्म भी है **

मेरा अनुभव

Steemit पर मैं किसी और का उदाहरण नही लूंगा ,क्यू की steemit ने खुद मेरी जिंदगी ही बदल दी , मैं एक कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट हु ,और मुझे कोडिंग करने के लिए एक अच्छे लैपटॉप की जरूरत थी पर मेरे पास कुछ वही 40 से 50 रुपए थे , लेकिन इतने में कोई अच्छा लैपटॉप नही आ सकता और इधर लॉकडॉन के कारण मैं घरवालों से रुपए भी नही माग सकता था ,फिर steemit जैसे प्लेटफार्म से मैने अपने कोडिंग के लिए लैपटॉप खरीदा ,जो की बहुत बड़ी बात है क्यू की i7 laptop बहुत हाई प्राइज के होते है ,मैने पहली बार इतना अच्छा लैपटॉप steemit की मदद से खरीदा ।

  • स्टीमिट एक ऐशा पालटेफॉर्म है जिसपे आपको धैर्य रखने की आवश्कता है ,आपको कार्य करते रहना है ,जब तक आप अच्छा कंटेंट डालते रहेंगे तब तक आपको पैसे मिलते रहेंगे ।

  • इसकी सबसे अच्छी बात ये है की सबसे आसान तरीके से चलता है ,और कोई भी इसका यूज कर सकता है आप steemit की सहायता से एक independent person बन सकते हो ,जो की बहुत बड़ी बात है ।

  • आज कल पढ़ाई की fee or ट्यूशन की fee भी बहुत महंगी हो गई ,तो स्टूडेंट इसका प्रयोग करके अपनी fee भर सकते है ।

Screenshot_20210511-110008_01_01.jpg
Screenshot from My phone

💯 बात की 1 बात steemit चलाने से आपका कभी भी समय बर्बाद नही होगा ,और आपको लाभ ही होगा और प्लेटफार्म की अपेक्षा ।

आप लोग खुद देख सकते हो की मैने लगभग 3 घंटे chrome चलाया है जिसमे मैने steemit चलाई है ,क्यू की मैं अभी टास्क का लिख रहा हु


How can we make money with Steemit Decentralised social media?

स्टीमिट आपको सॉफ्टवेयर डेवलप करने की अनुमति देता है ,और आप steemit के टूल्स को अपग्रेड या और बेहतरीन बनकर अच्छा खासा उपवोटेस पा सकते है ,steemit एक ऐशा प्लेटफार्म जो की सभी प्लेटफार्म का मिक्सचर रूप है आप इसमें फेसबुक की तरह कमेंट या पोस्ट कर सकते है यूट्यूब की तरह वीडियो अपलोड कर सकते है और साथ ही साथ ट्विटर और Instagram जैसे फंक्शन इसमें आपको देखने को मिलते है ।

Steemit आपको बहुत सारी सुविधाएं प्रधान करता है ,इसमें बहुत सारी कम्युनिटी है ,जिसमे आप सभी पोस्ट कर सकते है अगर आपको उस communtiy के कंटेंट के बारे में जानते हो तो।

Bestofindia /Steeming india :

ये एक इसी कम्युनिटी है ,जहा पर आप लोग अपनी डेयरी गेम को पोस्ट कर सकते है ,डेयरी गेम एक ऐशा कंटेंट है ,जिसमे आप लोगो को अपने दिनचर्या के बारे में बताना पड़ता है ,और कभी कभी यहां कॉन्टेंस्ट भी होते है ,जिसमे आप भाग ले सकते हो ।

https://steemit.com/trending/hive-196725

Screenshot_20210511-111340__01.jpg

आप यहां साफ साफ देख सकते हो की मैने @bestofindia में डायरी लेखन पोस्ट की थी ,जिसपर मुझे bomming दौरा वोट मिला है और हफ्ते में एक दिन आपको steemcurator07 दौरा भी वोट मिलता है ।
__

Steem Foods :

अगर आप खाना बनाने में माहिर हो तो आप इस कम्युनिटी मे पोस्ट कर सकते है ,और इसमें फूड कांटेस्ट भी चलते रहते है जहा पर आप भाग ले सकते हो ।

Screenshot_20210511-114102__01.jpg

https://steemit.com/trending/hive-148497

जैसे की आप देख सकते हो की ,यह पर डेली की दस पोस्ट चुनी जाती है और उन्हें फिर steemcurtaor01 और steemcurator06 या फिर bomming से वोट मिलता है ।

__

Steemit CryptoAcademy :

यहां पर प्रोफेसर दौरा टास्क दिए जाते है ,अगर आपको टास्क के बारे में नॉलेज है तो आप टास्क डाल सकते है और अगर आप को प्रोफेसर बनना है तो आपको crypto के बारे में नॉलेज होना बहुत जरूरी है ।

Screenshot_20210511-115849__01.jpg

https://steemit.com/trending/hive-108451

जैसे की आप देख सकते है की मैने एक टास्क डाला ,जिसमे मुझे 5.5 रेटिंग मिली थी ,जिसका मुझे steemcurator02 से वोट मिला । जिस प्रकार का आपका टास्क होगा उसी प्रकार से आपको रेटिंग मिलेगा और फिर वोट।

Steemit My subscribe Community :

Screenshot_20210511-120825__01.jpg

मैने ये कम्युनिटी इसलिए सब्क्राइब कर रखी है,क्यू की मैने इन्ही कम्युनिटी में पोस्ट करता हु और बस मुझे इतने ही कंटेंट आते है ,जो की इन सभी कम्युनिटी में पोस्ट हो सकते है और बहुत सी कमुनित है जिसमे आप अपने टैलेंट के अनुसार पोस्ट कर सकते हो ।

इन सभी स्क्रीन शॉर्ट से मैंने दिखाने की कोशिश की है आप steemit से कैसे पैसे कमा सकते हो और ये सब आपके अनुभव और धैर्य पर निर्भर करता है

How to create communities on Steemit social media?

IMG-20210511-WA0017__01.jpg

  • मैं आपको यहां पर अपनी कम्युनिटी बनना दिखाने जा रहा हु पर उसके लिए आपके पास 3 स्टीम liqud में होना जरूरी है ।

  • तो सबसे पहले आपको लेफ्ट मे steemit के आइकॉन पर क्लिक करना है

IMG-20210511-WA0016__01.jpg

  • उसके बाद नीचे explore communtiy पर क्लिक करना हैं जो आपको फोटो में मार्क में दिख रहा होगा ।

IMG-20210511-WA0018__01.jpg

  • उसके बाद आपके पास कुछ इस प्रकार का इंटरफेस खुल के आएगा ,फिर आपको को create community पर क्लिक करना है ।

IMG-20210511-WA0020__01.jpg

  • फिर आपके पास कुछ इस तरह की पिक्चर शो होगी ,जिसमे आपको communtiy का टाइटल और About भरना है और उसके बाद next पर क्लिक कर देना है

IMG-20210511-WA0019__01.jpg

  • फिर वो यूजर का पासवर्ड शो करता है और उसकी परमिशन मागत है , उस पर क्लिक करके create community पर क्लिक करे

IMG-20210511-WA0021__01.jpg

  • जैसे की मैने आपको पहले ही बताया था की की community बनाने के लिए 3 Steem की जरूरत पड़ती है । फिर आप ok पर click करे ।

  • उसके बाद ये आपके वॉलेट की key मांगेगी , उसे सबमिट करें।

IMG-20210511-WA0023__01.jpg

  • अब आप Get started पर क्लिक करे ।

IMG-20210511-WA0015__01.jpg

  • आप मेरी community देख सकते है ,जिसका फर्स्ट इंटरफेस ऐशा है ।

यहां पर मैने जितने फोटो का यूज किया है ,वो मैने अपने फोन और लैपटॉप से screenshot लिए है

Conclusion :

मैं तो Centralized social media platforms की अपेक्षा , Decentralized social media platform steemit का समर्थन हु ,और मैं Steemit को फर्स्ट प्रथिमकता दुगा और प्लेटफार्म के मुकाबले ।

Cc:

@yousafharoonkhan
@stream4u

THANK YOU

Sort:  

Thank you for joining The Steemit Crypto Academy Courses Season 2 Week5 and participated in the Homework Task.

  • loook fine homework

thank you very much for taking interest in this class

Grade : 6

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.15
JST 0.028
BTC 57135.10
ETH 2349.23
USDT 1.00
SBD 2.39