Pes hai ek ghazal

in #hindi7 years ago

image

देर तक महफ़िलों में नज़र आएगा
घर तेरा टूटकर फिर बिखर जाएगा

टूटकर दिल के टुकड़े अगर हो गये
क्या पता कौन सा फिर किधर जाएग

हुस्न की ये अदा मत दिखाओ उसे
वो दिवाना है हद से गुज़र जाएगा

प्यार ग़र हो गया लाजमी आपको
आपका दिल खुशी से ही मर जाएगा

अब तो पहचान उसे हर गली ले रही
प्यार से क्या वो मेरे ....मुकर जाएगा

छोड़कर बस उसे अब न जाओ कभी
मित्र तन्हा रहा तो ये .......मर जाएगा

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.25
JST 0.038
BTC 105539.01
ETH 3241.31
SBD 5.12