संभोग की लत हैं एक मानसिक बीमारी, जानिए इसके लक्षण |

in #health6 years ago

दोस्तों यह प्राकृतिक का नियम हैं की अपने जनरेशन को बढ़ाने के लिए दुनिया का हर इंसान अपने पार्टनर के साथ संभोग करता हैं। लेकिन कभी कभी अगर कोई चीज हद से ज्यादा होने लगता हैं तो वो बीमारी का रूप ले लेता हैं। कुछ दिन पहले आयी एक खबर के अनुसार वर्ल्ड हेल्थ ऑगर्नाइजेसन ने यह माना की वैसे लोग जो खुद को संभोग करने से रोक नहीं पाते तथा उनके दिमाग में संभोग की हीं बातें चलती रहती हैं वैसे लोग मानसिक रूप से बीमार होते हैं। आज इसी संदर्भ में जानने की कोशिश करेंगे उस लक्षण के बारे में जिस लक्षण से हम संभोग की लत वाले इंसान के बारे में पत्ता लगा सकते हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से की संभोग की लत हैं एक मानसिक बीमारी, जानिए इसके लक्षण।

हस्त मैथुन के आदि, वैसे इंसान को अपने जीवन में हस्त मैथुन के आदि हो जाते हैं और इसके बिना नहीं रह पाते तथा खुद को बहुत रोकने के बाद भी हस्त मैथुन करना नहीं छोड़ते हैं। वैसे इंसान मानसिक बीमारी से ग्रषित होते हैं तथा ऐसे लोगों को तुरंत डॉक्टर की सहायता लेनी चाहियें।

अकेलेपन का शिकार, संभोग की लत से ग्रषित लोग अकेलेपन के शिकार होते हैं तथा उनके अंदर अवसाद और चिंता की भावना होती हैं। ऐसे लोगों को जब तक संभोग के लिए कोई पार्टनर नहीं मिलता ये लोग मानसिक रूप से बहुत अस्वस्थ हो जाते हैं। अगर किसी के साथ ऐसा होता हैं तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास जानी चाहियें .

हार्मोन्स असंतुलन, कई रिसर्च शोध ये दावा करती हैं की संभोग के लत से ग्रषित होने वाले लोगों के अंदर हार्मोन्स असंतुलन की भावना उत्पन्न हो जाती हैं तथा ऐसे लोग मानसिक रूप से बीमार हो जाते हैं। साथ हीं साथ ऐसे लोगों में तनाव और डिप्रेशन भी देखने को मिलता हैं।

एडल्ट फील देखने के आदि, संभोग की लत से ग्रषित लोग एडल्ट फिल्म देखने के आदि हो जाते हैं तथा उसे देखे बिना एक पल भी नहीं रह पाते हैं। कई शोधकर्ताओं के अनुसार ऐसे लोग भी मानसिक तौर पर बीमार होते हैं तथा इनमें शारीरिक कमजोरियाँ भी देखने को मिलती हैं।

https://s3.us-east-2.amazonaws.com/partiko.io/img/honeybawa3-kvgjxw97-1532095904538.png

Posted using Partiko Android

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.14
JST 0.030
BTC 67808.66
ETH 3248.00
USDT 1.00
SBD 2.67