यह मंदिर कटवां पत्थरों के.............................
यह मंदिर कटवां पत्थरों के भूरे रंग के विशाल और मजबूत शीलाखंडों को जोड़कर बनाया गया है फुट ऊंचे चबूतरे पर खड़े 85 फुट ऊंचे, 187 फुट लंबे और 80 फुट चौड़ा मंदिर की दीवारों 12 फुट मोटी है यह आश्रवर्य ही है कि इतने भारी पत्थरों को इतनी ऊंचाई पर लाकर व तराशकर कैसे मंदिर की शक्ल दी गई होगी? खासकर यह विशालकाय छत कैसे खंभो पर रखी गई? पत्थरों को एक दूसरे में जोड़ने के लिए इंटरलॉकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है'."