Har har mahadev

in #har2 years ago

5 साल डिग्री कमा कर
भी बर्बाद हो गया
जनरल कास्ट में जन्म लेना
अब अपराध हो गया।

गरीब बाप के एक बेटे को
संविधान ने तोड़ दिया
ऊँची जात का ठप्पा लगा
आरक्षण ने निचोड़ दिया।

पढ़ाई लिखाई के खर्चे से
पिता को कर्जा मार गया
80 प्रतिशत लेकर बेटा
40 प्रतिशत से हार गया।

वोट बैंक के आगे हारा
तेज दिमाग बेचारे का
आरक्षण ने गला घोंटा
माँ के अकेले सहारे का।

आरक्षण का खेल जो
भारत में खेला जाता है
पैर बांध कर घोड़े के
अनपढ़ गधे को जिताता है

फेंकी हुई रोटी खाकर देखो
एक कुत्ता ऐश में पलता है
हुनर से ज्यादा भारत में
कास्ट सर्टिफिकेट चलता है।

खुद को मासूम बताते
जनरल के हाथ काट कर
अनपढ़ डॉक्टर इंजीनयर बनते
आरक्षण को चाट कर।

हम भी तो गरीब हैं यारों
पर स्वर्ण पुकारे जाते हैं
सरेआम हराने की हिम्मत नही
कोटे से मारे जाते हैं।
इन आश लगायी आँखों से
कब लहू उतारा जायेगा
पता नही कितनों का यूँ ही
'कौशल' मारा जायेगा।

IMG_20230720_124434.jpg

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और राष्ट्रीय हिन्दू संगठन से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/2PQSwNKxKernrKLG6?ref=VSTZ5

Coin Marketplace

STEEM 0.13
TRX 0.23
JST 0.031
BTC 81819.29
ETH 1805.03
USDT 1.00
SBD 0.72