हनुमान जयंती 2022
जय श्री राम !! जय हनुमान जी जय जय जय बजरंग बलि की,जय हो प्रभु राम की दर्शन करने हम सब आये,दर्शन दो हनुमान जी जय जय जय बजरंग बलि की,जय हो प्रभु राम की दर्शन करने हम सब आये,दर्शन दो हनुमान जी घुस लंका में तुमने प्रभु,सीता खोज लगायी थी अक्षय के संहारक तुम ही,तुमने ही लंका जलायी थी दिखने में तो वानर हो तुम-२,बाजी लगाते जान की दर्शन करने हम सब आये,दर्शन दो हनुमान जी जय जय जय बजरंग बलि की,जय हो प्रभु राम की दर्शन करने हम सब आये,दर्शन दो हनुमान जी शक्ति लगी जब लक्ष्मण जी को,पहाड़ उठा के ले आये तेरे ही कारण हनुमत जी,राम भ्रात थे बच पाये तुम ही तो हो कष्ट निवारक,करते बिगड़े काम जी दर्शन करने हम सब आये,दर्शन दो हनुमान जी जय जय जय बजरंग बलि की,जय हो प्रभु राम की दर्शन करने हम सब आये,दर्शन दो हनुमान जी तेरे तो सीने में प्रभु,राम शिया का डेरा है राम के पिरय भगत तुम्ही हो,तुमसे ही शाम सवेरा है “राज”दीवाना हनुमत तेरा,जय जय तेरे नाम की दर्शन करने हम सब आये,दर्शन दो हनुमान जी जय जय जय बजरंग बलि की,जय हो प्रभु राम की दर्शन करने हम सब आये,दर्शन दो हनुमान जी.