एक नवविवाहित महिला ने अपने ही आप को फांसी की बलि चढ़ा दिया

in #hanged6 years ago

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक बहुत ही दुख भरी खबर सामने आ रही है और खबर यह है कि एक नवविवाहित परिणीति युवती जिसका विवाह 4 महीने पहले हुआ था उसने अपने आप को फांसी लगाकर पंखे से लटक कर अपनी जान देदी महिला का नाम है शशि बाला बताया जा रहा है और उसके पति का नाम है अंकित तो हुआ यह है कि इन दोनों की शादी के रिलेशन काफी अच्छे चल रहे थे और इनकी नई-नई शादी थी तो यह लोग गोवा घूमने भी गए थे और वहां भी कोई ऐसी परेशानी है कोई पति पत्नी मन का कोई भी मामला

Image Source
सामने नहीं आया बताया यह जा रहा था कुछ दिनों से वह काफी परेशान थी दिमागी हालत उसकी ठीक नहीं थी और वह अपने मां के घर पर कुछ देर ठहर ने चली गई थी मगर जैसे अपने ससुराल में आई उसने 2 दिन के अंदर उसने अपने आप को फांसी लगाकर मौत के सुपुर्द कर दिया और जैसे ही घर वालों को इस बात की खबर मिली तो उन्होंने उसे फंदे से निकाल कर जल्द से जल्द अस्पताल लेकर मगर वह काफी देर हो चुकी थी वहां पर जब उनकी बॉडी को चेक किया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर कर दिया और उसके माता-पिता भी अस्पताल पहुंचे और फिर आखिर में यह फैसला किया गया कि उसकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के

Image Source
लिए भेज दिया गया सारे लोग चिंता में आखिर क्या जरूरत थी अपने आप को मौत के घाट उतार कर अच्छा खासा इनका घर चल रहा था और पति पत्नी में भी कोई अनबन नहीं थी नहीं कोई सास बहू में लड़ाई झगड़ा मगर यह एक पहेली ही बनकर रह गई और शशि बाला का अपने आप को आत्महत्या के सुपुर्द कर देना यह खबर आज ही रह जाएगा मगर अब देखते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आता है सब लोग इसी का इंतजार कर रहे हैं उम्मीद है इससे अगर कोई आपराधिक मामला हो तो सामने आ जाए और हम चाहेंगे कि शशि बाला को इंसाफ मिले मगर घर वालों ने यह बताएं कि वह काफी परेशान थी डिप्रेशन में थी शायद उसी का यह नतीजा है मगर यह एक राज ही रहेगा कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया

Sort:  

You got a 2.63% upvote from @postpromoter courtesy of @imosco!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!

Coin Marketplace

STEEM 0.23
TRX 0.25
JST 0.038
BTC 95317.76
ETH 3302.38
USDT 1.00
SBD 3.31