लगातार 4 वनडे में मैन ऑफ़ द मैच बनने वाला दुनिया का एकमात्र खिलाड़ी, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

in #good6 years ago

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अगर कोई खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसके खेल का स्तर काफी ऊपर बढ़ जाता है। अब तक वनडे क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है, जिसे लगातार 4 वनडे मैचों में मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला है।868cf5558d09d651e0778ea47851c165.jpg
भारत के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी सौरव गांगुली उर्फ़ दादा ने यह रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने साल 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 4 मैचों में अद्भुत प्रदर्शन करके ये ख़िताब जीते थे।

4 मैचों का प्रदर्शनa1c918c76b5b3286951c58f1cc583f62.jpg
इस सीरीज के पहले वनडे में जब भारत के सामने मात्र 117 रन का लक्ष्य था, तब गांगुली ने 86 गेंद में 32 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने इस वनडे में 2 विकेट भी चटकाए और मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता। इसके अगले 3 वनडे में भी गांगुली का जबरदस्त ऑलराउंड खेल जारी रहा और वह मैन ऑफ़ द मैच बनते रहे। इस वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 5-0 से जीता और गांगुली को मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब मिला।

लगातार 3 मैचों में ख़िताब8bde6cfbedc58cf60d295e7159e55eee.jpg

गांगुली के अलावा इसी तरह से 9 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने लगातार 3 वनडे में ये पुरुस्कार जीता है। टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना और पूर्व दिग्गज मोहिंदर अमरनाथ का नाम भी इस रिकॉर्ड में शामिल है।
82480eca815921b2c80feb07856cbbd3.jpg
अमरनाथ ने विश्वकप-1983 के सेमीफाईनल, फाईनल और फिर पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में लगातार 3 ख़िताब जीते थे। सुरेश रैना ने एशिया कप-2008 के लगातार 3 वनडे मैचों में 101,84 और 116 रन की पारियां खेली थीं, जिसकी वजह से उन्हें ये ख़िताब मिले।

Sort:  

Congratulations @manpreetbenipal! You received a personal award!

Happy Birthday! - You are on the Steem blockchain for 1 year!

You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking

Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.16
JST 0.028
BTC 76830.23
ETH 2955.47
USDT 1.00
SBD 2.61