Instant chicken pulao

in #food6 years ago

मेरे प्यारे भाइयो और मेरी प्यारी प्यारी बहनो आशा करता हूँ आप सब लोग अच्छे होंगे।  टाइटल देख कर तो आप समझ ही गए होंगे की आज मैं आप को क्या खिलाने वाला हूँ।  वैसे आज चिकन पुलाव बनने वाला नहीं था हमारे घर में। क्यों की यार मैं ना चिकन लाने में थोड़ा लेट हो गया इस वजह से आज लंच थोड़ा लेट में बना था।  और मेरी बहन ने ये जल्दी जल्दी में बनाया।  आज थोड़ा काम आ गया था निकला तो मैं चिकन लाने ही लेकिन कही और चला गया था अपने दोस्त के साथ उसने कहा जल्दी वापिस आ जाएंगे लेकिन साले ने थोड़ी लेट कर दी।  

इस वजह से मुझे घर पहुंचने में देरी हो गयी और फिर जल्दी जल्दी में मेरी बहन ने ये चिकन पुलाव बनाया है।  वैसे भाई जल्दी में ही बना है लेकिन फिर भी कमाल का बना है एक दम स्वादिस्ट था।  

अभी भी थोड़ा सा बचा हुवा है भाई लोग आप को खाना है क्या ? अगर खाना है तो बताओ।  फोटो अपलोड कर दी है आप डाउनलोड कर के खा सकते है।  हाहाहा लोल।  और सुनाओ भाई लोग आज आप ने लंच में क्या खाया है जरा मुझे भी बताओ।  मैंने क्या खाया ये तो मैंने आप को दिखा ही दिया है अब आप की पारी है निचे कमेंट कर के जरूर बताना की आप लोगो ने आज क्या खाया है लंच में।  

Sort:  

Very Good

You got a 4.27% upvote from @upme thanks to @rehanji50! Send at least 3 SBD or 3 STEEM to get upvote for next round. Delegate STEEM POWER and start earning 100% from your share, daily payouts ( no commission ).
Quick delegation links: 25SP | 50SP | 100SP | 250SP | 500SP | 1000SP | 2000SP | 5000SP | Custom Amount

Coin Marketplace

STEEM 0.23
TRX 0.28
JST 0.042
BTC 104956.85
ETH 3880.98
SBD 3.32