Cheese chilly pockets

in #food6 years ago (edited)

मेरे प्यारे भाइयो और मेरी प्यारी प्यारी बहनो कैसे हो आप लोग।  आशा करता हूँ आप सब लोग कुसल मंगल से होंगे।  आज देखो मेरी बहन ने क्या बनाया है, मैकडॉनल्ड्स में खाया होगा आप ने इस को लेकिन आज मेरी बहन ने ये घर पर बनाया है।  मैकडॉनल्ड्स से भी ज्यादा अच्छा है यार, इस को खाने के बाद आप मैकडॉनल्ड्स वाला भूल जाओगे जैसे की मैं भूल गया। बहुत ही मस्त बनाया है मेरी बहन ने खा कर एक दम मजा ही आ गया यार।  वैसे आज मेरी मम्मी नहीं है उनको बहुत मिस कर रहा हूँ।  

मैंने बताया था न की मेरी मम्मी मायके गयी हुई है।  तो वो है नहीं ये अभी सारा काम मेरी बहन ही देख रही है घर में और साथ में उसकी मैं भी कुछ मदद कर देता हूँ।  और आज मेरी बहन ने ये बनाया है एक दम स्वादिस्ट चीज।    

मैकडॉनल्ड्स में मिलती है ये चीज वैसे मैंने कभी नहीं खाया है मैकडॉनल्ड्स में, मैकडॉनल्ड्स कम ही जाता हूँ मैं इस वजह से  कभी खाया नहीं खैर कोई बात नहीं मेरी बहन ने घर में ही बना दिया है।  और घर में ही मस्त खाया मैंने, मुझे पक्का यकीन है इतना अच्छा तो मैकडॉनल्ड्स वाले भी नहीं बनाते होंगे जितना अच्छा मेरी बहन ने बनाया है।  मेरी बहन बहुत ही अच्छी कुक है।  

Sort:  

Thats mouthwatering

Posted using Partiko Android

Yes, bhai dish to bhut tasty lag rhi. Enjoy kro bhai.

You got a 4.63% upvote from @postpromoter courtesy of @rehanji50!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!

Coin Marketplace

STEEM 0.22
TRX 0.26
JST 0.040
BTC 96714.38
ETH 3411.05
USDT 1.00
SBD 3.17