Font Awesome Icons Blogger Me Kaise add Kare
नमस्कार दोस्तों, हिंदी टेक बुक में आपका स्वागत है। आज हम बात करने वाले हैं कि ब्लॉगर ब्लॉग में Font Awesome Icons कैसे Add करें? जब आप किसी वेबसाइट पर जाते होंगे तो आपको उस वेबसाइट में Buttons और Icons देखने को मिलते होंगे। जैसे Menu Button और Search Button इत्यादि। बटन और आइकन को अपनी वेबसाइट में लगाने से वेबसाइट की Design आकर्षक लगने लगती है जोकि हर यूजर को पसंद होता है। Font awesome इंटरनेट पर उपलब्ध Free Icons का Collection होता है। जिसमें बहुत सारे Icons अवेलेबल रहते हैं। जिन्हें आप अपनी वेबसाइट या अपने Apps में फ्री में Use कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं कि Font Awesome Icons Blogger Me Kaise add Kare?
Font Awesome को Blogger में कैसे Add Kare?
Font Awesome को Blogger में Use करना बहुत ही आसान होता है। Font Awesome नॉर्मल आइकन और बटन की तुलना में कई गुना Fast Load होता है इसलिए Ranking Increase करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से लगभग सभी Developers अपनी वेबसाइट या एप्स में इसका यूज करते हैं। Font Awesome के Collection में आपको लगभग सारी Category के Icon मिल जाते हैं, जो Absolutely Free होते हैं। फॉन्ट ऑसम ऑइकन को आप बहुत ही आसानी से Customize कर सकते हैं। Aage padhe: https://www.hinditechbook.com/2022/03/font-awesome-icons-blogger-me-kaise-add.html