My first steemit post
नमस्ते दोस्तों,
मैं आज इस समूह से जुड़ कर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि मैं यहां आप लोगों से बहुत कुछ सीखूंगा । आज भारत राष्ट्रीय हिंदी दिवस मना रहा है।
देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी प्राचीन काल से ही कालजयी भाषा रही है ।हिंदी मात्र भाषा नहीं संस्कृति और स्वरूप है ।हिंदी को 14 सितंबर 1949 को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया ।कोई भी देश अपनी राष्ट्रभाषा के माध्यम से ही विकास पथ पर अग्रसर होता है ।
भाषा वह माध्यम है जिससे कोई भी समाज अपना ज्ञान, संस्कृति और संस्कार भावी पीढ़ियों तक पहुंचाता हैं ।मनुष्य की योग्यता उसके ज्ञान की दास तो हो सकती है किंतु किसी भाषा विशेष के ज्ञान की दास नहीं हो सकती । आत्मविश्वास मनुष्य के भीतर के शाश्वत ज्ञान पर तो आधारित हो सकता है लेकिन आत्मविश्वास जो केवल एक भाषा के ज्ञान पर
आधारित होगा वह थोथा होगा ।
इसी के साथ आपको राष्ट्रीय हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
भार दिन मंगलमय हो ।
ब्लॉकचैन और स्टीमिट की दुनिया में आप का स्वागत हैं !!
ह्रदय से धन्यवाद@amar-patel