इस हीरो ने ऐसी खतरनाक बॉडी बनाई थी, लोगो ने कहा सलमान और जॉन अब्राहम भी कुछ नही है

in #entertainment6 years ago

बॉलीवुड के हीरो अपनी फिटनेस पर ज्यादा दज्ञान देते है। हीरो अपने सिक्स पैक दिखाकर दर्शको का मन मोह लेते है। सलमान खान अपनी फिल्मों में पहले से ये कारनामा करते आ रहे है।जॉन अब्राहम भी अपनी फिल्मों में ऐसा करते है। अब बॉलीवुड में एक ऐसा हीरो आ गया है जिसकी बॉडी सलमान खान और जॉन अब्राहम से भी खतरनाक मस्क्युलर है। ये कोई और हीरो नही पर जैकी श्रॉफ का बेटा टाइगर श्रॉफ है।

fffe7124c0214fc5a962ad55a379b496.jpg

टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती से शुरुआत की थी। आज टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के टॉप हीरो में शामिल होने जा रहा है। फिल्मो में टाइगर खतरनाक स्टंट खुद करते है। हाल ही में टाइगर ने सोशल मीडिया में फिल्म बागी 2 के स्टंट के फोटो अपलोड किए थे जिसमें वह कैसे स्टंट करते है वह दिखाया गया है। टाइगर में फिल्म के लिए जो बॉडी बनाई थी उसकी फोटो भी सोशल मीडिया में अपलोड की थी। फोटो अपलोड होते ही वायरल हो गए थे।

c332b9bbb722d3c5698077771ebdbbb3.jpg

टाइगर की ऐसी बॉडी देखकर लोगो ने कॉमेंट्स किए की ऐसी बॉडी पुरे बॉलीवुड में किसी की नही है। सलमान और जॉन अब्राहम की बॉडी से भी खतरनाक मस्क्युलर बॉडी टाइगर श्रॉफ ने बनाई है। लोगो ने ऐसा भी कहा थी की आगे भी फिल्मो में टाइगर खतरनाक स्टंट फिल्माते रहे। उन्हें टाइगर के रियल स्टंट अच्छे लगते है।

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.25
JST 0.038
BTC 95686.04
ETH 3320.33
USDT 1.00
SBD 3.08