सिक्स पैक ऐब्स दिखाकर हिना खान ने छोड़ा सभी अभिनेत्रियों को पीछे, लेकिन होना पड़ा ट्रोल

in #entertainment6 years ago

टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान को चर्चा मे बने रहना बहुत अच्छे से आता है। हिना खान हमेशा अपनी तस्वीरों को लेकर ट्रोल हो जाती है। या यूं कहें हिना और विवाद का गहरा नाता है। कुछ दिन पहले हिना फिर से अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल हो रही है।

0c9b5d915035bce4159806de0f2e5480.jpg

बिग बॉस 11 मे नजर आ चुकी हिना खान ने हाल ही मे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वर्कआउट की तस्वीरें पोस्ट कर दि। जिसमे वो अपने सिक्स पैक ऐब्स से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती दिख रही है। लेकिन यूजर्स ने उनकी इस तस्वीरों को देखते ही भला बुरा कहना शुरू कर दिया।

738aff1208cc6e5cfe0f7ab98e62b74c.jpg

अपने कातिलाना अंदाज से सोशल मीडिया पर कहर मचाने वाली हिना पहली बार ट्रोलर का शिकार नही हुई है। बता दे कि केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए हिना ने ट्वीट किया था। जो लोगों को बिल्कुल पसंद नही आया। लोगों ने 2014 मे कश्मीर मे जो बाढ़ आई थी। उस बात को लेकर हिना को निशाना बनाया।

यूजर्स ने लिखा क्या तुमने उस वक्त कोई ट्वीट नही किया। बता दे कि इस बात से हिना खान को गुस्सा आया। और उस यूजर्स को उन्होंने करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी। फिलहाल 30 साल की हिना खान इंस्टा पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से हमेशा सुर्खियों मे बनी रहती है।

आपको हिना खान की ये तस्वीरें कैसी लगी कामेंट करके बताएं। और रोजाना ऐसी खबरों के लिए हमें फॉलो करें। इस खबर को लाइक शेयर करना ना भूलें।

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.25
JST 0.038
BTC 95814.43
ETH 3337.94
USDT 1.00
SBD 3.10