अगर कान का छेद बड़ा हो गया है, तो घबराए नही इस उपाय से करें छोटा

झुमके पहनने के लिए कान में छेद करवाने का चलन दुनियाभर में सदियों से चलता रहा है। आजकल लड़कियां बड़े साइज वाले और लटकने वाले झुमके पहनना ज्यादा पसंद करती है और इस फैशन के दौर में लड़कियों के अलावा लड़के भी कान में कुछ न कुछ पहनना पसंद करते है। फैशन की मारी आजकल की युवा पीड़ी न केवल कान छिदवाते है बल्कि शरीर के विभिन्न हिस्सों को छिदवा रहे है। कान में डाले भारी झुमके दिखने में तो बड़े खूबसूरत लगते है लेकिन यह आपके कान के छेद को बड़ा सकते है और कान को नुकसान भी पहुंच सकता है। आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप कान के छेद को बड़ा होने से बचा सकती है और जो छेद बड़ा हो गया है उसे आसानी से छोटा करके सही आकार में ला सकती है।
कुछ महत्वपूर्ण बातें

  1. यदि आप शादी के दौरान बड़े और भारी झुमके पहनती है तो कोशिश करे इन्हें ज्यादा देर तक न पहने क्योंकि इसके कारण छेद बड़ा हो सकता है।
  2. जब आप भारी झुमके पहनती है तो उन झुमकों का सारा भार कान के छेद पर डलता है जिससे की छेद जल्दी बढ़ता है और यदि आप भारी झुमके पहन रही है तो कोई सहारा जरूर ले।
    टूथपेस्ट की मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकते है बस आपको करना क्या है की कान में नीचे डॉक्टर टेप को लगा लेना है कुछ इस तरीके से की कोई चीज लगाने से वो हट न पाए और फिर उसके बाद कान के छेद को टूथपेस्ट से भर दीजिए तथा कान को बाहर की तरफ से चारो ओर से साफ कर लीजिए। रात भर लगा कर रखे और फिर सुबह उठकर पानी से साफ कर लीजिए। इस बात का जरूर ध्यान रखे की टूथपेस्ट से त्वचा खुरदरी हो जाती है इसलिए कान धोने के बाद उसपर लोशन अवश्य लगाना है।XL802303.jpg
Sort:  

our mission is to share good content you can also find great content here( अगर आपका बच्चा बिस्तर पर पेशाब करता है,तो करें ये इला) https://www.aajkiachibaat.com/2018/07/bed-wetting-solution-bistar-peshab-ilaj-blog-post.html?m=1

Coin Marketplace

STEEM 0.29
TRX 0.27
JST 0.044
BTC 101737.75
ETH 3684.84
SBD 2.55