पैसा आते ही इतना बदल जाता है इंसान, इन क्रिकेटरों को देखकर आप भी समझ जाओगे
पैसा इंसान की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देता है। अगर इंसान के पास पैसा है तो उसका एटीट्यूड भी बदल जाता है और उसके जीने का तरीका भी पूरी तरह से बदल जाता है। लेकिन पैसा कभी किस्मत या हैसियत से नहीं मिलता। पैसा कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। यह बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ जाएंगी भारतीय क्रिकेटरों की इन तस्वीरों को देखकर।
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा के पिता एक प्राइवेट कंपनी में वॉचमैन हुआ करते थे और वह चाहते थे कि रविंद्र जडेजा पढ़ाई लिखाई कर आर्मी में भर्ती हो जाए। लेकिन रविंद्र जडेजा ने अपने आप को पहचाना और क्रिकेट के मैदान पर जमकर पसीना बहाया। आज रविंद्र जडेजा कि जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है। महीने भर नौकरी करके 8 10 हजार कमाने वाले का बेटा आज करोड़ों में खेल रहा है।उमेश यादव
दोस्तों उमेश यादव के पिता एक कोयला खदान में काम करते थे और मुश्किल से अपने परिवार के लिए पैसा जुटा पाते थे लेकिन बेटे ने जमकर मेहनत की है और आज उमेश यादव भारत के सबसे बेहतरीन तेज बॉलर हैं और करोड़ों में पैसा भी कमा रहे हैं।विराट कोहली
दिल्ली का रहने वाले विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में चमकने से पहले ही साधारण लड़के जैसे ही दिखाई देते थे। विराट ने अपनी मेहनत और लगन से भारतीय टीम में जगह बनाई और आज भारत के सबसे अमीर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। आज के विराट और आज से 10 साल पहले के विराट में आप धरती आसमान का अंतर देख सकते हैं।महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी के पिता एक साधारण क्लर्क थे और एक दो कमरे के सरकारी मकान में रहते थे। धोनी ने क्रिकेट में जमकर मेहनत की और भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। आज धोनी के पास 7 एकड़ की जमीन में करोड़ों का मकान है। जिसके अंदर फाइव स्टार होटल से लेकर इंडोर स्टेडियम तक दुनिया की हर सुख सुविधा आपको मिल जाएगी।हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या के पिता सूरत के एक छोटे से व्यापारी थे और अपने दोनों बेटों को क्रिकेट की अच्छी तालीम देने के लिए सूरत छोड़कर वडोदरा गए। बेटों ने क्रिकेट में मन लगाकर मेहनत की और आज दोनों ही क्रिकेट की दुनिया के चमकते सितारे हैं। खासतौर पर हार्दिक पांड्या तो आज भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हुए हैं। पहले की फोटो में हार्दिक पांड्या एक गरीब लड़के की तरह दिखाई दे रहे हैं लेकिन आज हार्दिक के भारत के सबसे स्टाइलिश प्लेयर माने जाते हैं।