'लाल चंदन को....
'लाल चंदन को रक्त चंदन नाम से भी जानते हैं. इसके पेड़ तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में फैली शेषाचलम पहाड़ियों पर पाए जाते हैं. यह चंदन काफी कीमती माना जाता है, इसलिए इस जंगल में एंटी स्मगलिंग टास्क फोर्स को तैनात किया गया है जो सेटेलाइट से नजर रखती है. यह चंदन शेषाचलम जंगल के अलावा कहीं नहीं पाया जाता. इसकी तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर 11 साल की जेल का प्रवधान है.'.