ज़िंदगी जीने के 6 तरीके....
ज़िंदगी जीने के 6 तरीके I 1) जब अकेले हो तो विचारों पर कंट्रोल रखो। 2) जब दोस्तों में हो तो जीभ पर कंट्रोल रखो। 3) जब गुस्से में हो तो फैसलों पर कंट्रोल रखो। 4) जब ग्रुप में बैठे हो तो व्यवहार पर ध्यान दो। 5) जब कोई तारीफ करे तो घमंड कंट्रोल में रखो 6) जब कोई आपके बारे में गलत कहे तो इमोशन को कंट्रोल में रखो।