You are viewing a single comment's thread from:
RE: Colorchallenge Wednesday Yellow : Gazebo Seating Decoration
- देखिए @vikas07338 एक तो आप एक दिन में बहुत सारी पोस्ट डालते है, जो एक उचित मेहनत के साथ डालना लगभग असंभव है. आप एक या दो पोस्ट ही डाले वो भी अच्छी मेहनत के साथ. मैं तो कहूँगा कि एक ही पोस्ट डाले, बाकि आपकी मर्जी हो वो कर सकते है.
- मैं पोस्ट डालने से पहले कही से भी मिलान नहीं करता हूँ.
- एक बार चीता आ जाए, तो वो फिर बार-बार आपकी पोस्ट चेक करता रहता है और हो सकता है कि किसी ऐसी पोस्ट पर भी upvote आ जाए, जो कही से भी मिलती नहीं है.
- चीता का upvote एक तरह से सजा ही है. पर यदि यह upvote कर रहा है तो आपके ब्लॉग की रैंकिंग कम नहीं हो रही है. परन्तु कोई चीता का upvote देखता है तो आपकी इमेज जरुर कम होती है.
- आपको कोई शिकायत है तो आप चीता को लिख सकते हो. उन्हें उचित लगेगा तो आपको गलत upvote आना बंद हो जाएगा.
ठीक है sir जैसा आपने बताया है मैं वैसा ही करता हूँ , मैं चीता को कैसे लिख सकता हूँ।
Posted using Partiko Android
जैसे सभी को लिखते है @ लगाकर चीता लिखो, फिर अपनी बात लिखो.
या फिर discord आदि पर भी हो तो लिख सकते हो, मुझे ज्यादा कुछ पता नहीं है. आप किसी और से भी पूछ सकते हो.
इतनी मदद के लिए धन्यबाद