लौंग खाने के फायदे

in #clove4 years ago (edited)

भारतीय मसालों में लौंग का उपयोग खुसबू और बेहतर जायके के लिए किया जाता है। इसके अलावा लौंग के उपयोग से और भी कई बहुत महत्वपूर्ण लाभ हैं। लौंग के उपयोग से बहुत सारी परेशानियों से बचा जा सकता है।

🔴लौंग के उपयोग से फायदे🔻🔻

🔵दांत दर्द🔻
1 चम्मच नींबू के रस में 2-3 लौंग घिसकर दांतो पर लगाने स्व दांत दर्द से राहत मिलता है।

🔵मुँह के छाले🔻
2-3 लौंग को हल्का भूनकर मुँह में रखने से मुँह के छालो में फायदा होता है।

🔵सिरदर्द🔻
8-10 लौंग पीसकर नारियल के तेल में मिला लें। इस तेल से सीर की मालिश करने से सिरदर्द में फायदा होगा।

🔵बुखार और जुकाम🔻
1 लीटर पानी में 8-10 लौंग उबाल लें। इस पानी को गुनगुना पीने से बुखार और जुकाम में फायदा होता है।

🔵पेट के कीड़े🔻
यदि पेट में कीड़े हैं तो 3-4 लौंग को पीसकर 1 चम्मच शहद के साथ कुछ दिनों तक लेने से फायदा होता है।

🔵मुँह की बदबू🔻
3-4 लौंग को 1 छोटी इलायची के साथ चबाए, ऐसा करने से मुँह की बदबू से छुटकारा मिलेगा।

🔵स्ट्रेस🔻
3-4 लौंग,7-8 पत्ते तुलसी,3-4 पत्ते पुदीन और एक छोटी इलायची को पानी में उबालकर पीने से फायदा होगा।

जानकारी अच्छी लगे तो लाइक और शेयर करें और ऐसी जानकारियां पढ़ने के लिए फोलो करें।

20200922_113846.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.25
TRX 0.22
JST 0.037
BTC 91376.25
ETH 3006.71
SBD 6.34