गूगल फाय क्या है और क्या इसका इस्तेमाल इंडिया में होता है

in #by4 years ago

दोस्तों हम रोज़ाना इंटरनेट का इस्तेमाल करते यही नहीं आज जितने भी सरकारी काम हो या फिर फाइनेंसियल काम हो या फिर कोई भी आईटी बेस काम हो याफिर मनोरंजक के तौर पर काम हो इन सब कामो के लिए हमें इंटरनेट की ज़रूरत पड़ती ही है। और दुनिया में तकनी काम बहोत तेज़ गति से विकसीत हो रही है। इसीलिए हम हमारे ज्यादा से ज्यादा काम स्मार्टफोन में ही करते है और इसलिए लिए हमें स्मार्टफोन में अच्छी इंटरनेट की ज़रूरत पढ़ती है जो हमें ज्यादा तर अलग अलग जगह मिलती नहीं।

Google-Fi-logo-featured.png

अगर हम जिस भी कोई एक टेलिकॉम ऑपरेटर के सिम का इस्तेमाल करते है ज़रूरी नहीं रहता की उसके इंटरनेट की स्पीड हमें हर जगह अच्छी और तेज़ ही मिलेंगी। अलग अलग जगह इंटरनेट के बदलते स्पीड के परेशानी से हमें रोज़ सामना करना पड़ता है। इसीलिए गूगल(Google) ने गूगल फाय के ज़रियर एक ऐसी तकनीक निकली है जिससे हमें देश के अलग अलग जगह एक नेटवर्क से बहोत अच्छी स्पीड मिलेंगी।

यह सुनाने में काफी अजीब और नया लगता है की क्या गूगल ने भी अपनी सेल्यूलर सर्विस शुरू की है तो फिर जिओ ,एयरटेल ,आइडिया -वोडाफ़ोन का क्या होंगा तो घबराने की कोई बात नहीं है दोस्तों गूगल फाय से किसी भी टेलिकॉम कंपनी को कोई नुकसान नहीं होगा और नाही गूगल अपने गूगल फाय (Google fi) के प्रोजेक्ट से खुदे के कोई सेल्यूलर नेटवर्क नहीं बना रही। बल्कि इनके सबके मदत से ही गूगल फाय प्रोजेक्ट (Google fi) लोगो के लिए बनाया गया है।

Also Reading-Best Way to download youtube videos

दोस्तों आज गूगल का नाम दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के नाम से जाना जाता है और आज दुनिया भर में लोग गूगल के अलग अलग सर्विस और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है और गूगल जो भी कोई टेक्नोलॉजी हो या कोई नई सर्विस हो दुनिया में लोगो के सामने लाती है तो इसका बहोत ज्यादा असर लोगों पर पड़ता है।

गूगल हमेशा ही कम कीमत में अच्छी से अच्छी सर्विस और अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट लोगो के लिए बनाती रहती है जैसे की बाते करे एंड्राइड की तो एप्पल के मुक़ाबले एंड्राइड ऑपरटैंग सिस्टम हमें काफी किफायती कीमत में मिलती है दस हज़ार से लेकर एक लाख तक अलग स्मार्टफोन, टैबलेट, लॅपटॉप हमें हर कीमत में एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने के लिए मिलता है।

तो ऐसे ही बहोत आसान और एक साथ बहोत लोगो तक पहोच सके ऐसे तकनीक के बारे में आज हम जानगे की आखिर ये गूगल फाई (Google fi) क्या है ,इसका इस्तेमाल कैसे होता है इंडिया के सम्बन्ध में यह प्रोजेक्ट कैसे काम आता है और गूगल फाई (Google fi Hindi) की क्या खुबिया है इन सब बातो के बारे में बहोत आसान और सरल भाषा में हम जानने कि कोशिश करेंगे तो चलिए देखते है।

Google FI क्या है ?

         गूगल फाय  (Google Fi) इसे  तकनिकी रूप से MVNO, कहा जाता है इसका मतलब मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर होता है।  इसका इस तरह का नाम इसके होने वाले काम से ही दिया गया है।  आज हमें इंडिया में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कालिंग यहाँ सभी सेवाएं बहोत कम दाम में  मिलती है टैंक्स टू जिओ और जिओ के साथ एयरटेल वोडाफ़ोन भी हमें ऐसे सेवाएं दे रही है। 

मगर अगर हम एक जगह से दूसरी जगह कही बहार जाये और इन नेटविर्क से हमें स्पीड ही ना मिले तो इस अनलिमिटेड डेटा का फायदा ही क्या तो इस प्रॉब्लम का एक सिंपल सलूशन निकलता है गूगल के इस गूगल फाय (Google Fi) के मदत से गूगल फाय (Google Fi) इसे पहले प्रोजेक्ट फाई के नाम से भी जाना जाता था। इस प्रोजेक्ट में गूगल अलग लग देश में सबसे अच्छे और बेहतर सेवा प्रदान करने वाले तीन टेलिकॉम प्रोवाइडर (Three Telecom service providers) के साथ टाई-अप करके एक ही सिम से अलग अलग टेलीकॉम नेटवर्क से बेहतर स्पीड ओर बेहतर नेटवर्क प्रदान करता है।

Coin Marketplace

STEEM 0.28
TRX 0.24
JST 0.040
BTC 95039.09
ETH 3310.57
USDT 1.00
SBD 7.23